Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादPolice Arrest Mobile Phone Thief in Ballabhgarh

मैरिज गार्डन से मोबाइल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरप्तार

मैरिज गार्डन से मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को गदपुर पलवल में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो चोरी हुए थे। आरोपी का नाम राजू निवासी गदपुर है।

मैरिज गार्डन से मोबाइल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरप्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 Aug 2024 05:59 PM
share Share

बल्लभगढ़। मैरिज गार्डन से मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक आरोपी को ऊंचा गांव अपराध शाखा की टीम ने काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजू निवासी गदपुर पलवल है। 30 अप्रैल को थाना सेक्टर 58 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें 22 अप्रैल को देवांश ग्रीन वाटिका में शादी समारोह से बैग में रखे 4 मोबाइल फोन चोरी हुए थे। इस मामले में आरोपी की तलाश की जा रही थी। जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को बुधवार को गदपुरी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी के चारों मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वेटर का काम करता है और वारदात की रात वह वाटिका में काम करने गया था जहां कुछ महिलाओं ने चार मोबाइल फोन एक बैग में डालकर डीजे के पास रखे थे। आरोपी ने उन्हें चोरी कर लिए जिन्हें पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें