ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादवाईएमसीए में ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए

वाईएमसीए में ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए

वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्य सरकार की हरित हरियाणा विशाल हरियाणा अभियान योजना के...

वाईएमसीए में ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 04 Aug 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्य सरकार की हरित हरियाणा विशाल हरियाणा अभियान योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसके बाद संस्थान के छात्रों और रोटरी क्लब के सदस्यों ने मिलकर विश्वविद्यालय के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र पर करीब चार सौ पौधे लगाए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विशाल प्रणामी और सचिव सुमित बोहरा ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम समन्वयन डॉ. सोनिया बंसल और डॉ. ज्योति वर्मा ने किया। मौके पर प्रशांत गर्ग, परिजात लूथरा, तनूज गोयल, संधीर मलिक, राजेश अरोड़ा, तरूण खुराना, साहिल धवन, साकेत भाटिया मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें