ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादविधायक के कार्यालय पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

विधायक के कार्यालय पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय सेक्टर-2 पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने...

विधायक के कार्यालय पर एनएसयूआई का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 10 Jul 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय सेक्टर-2 पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने छात्रों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से विधायक के भाई टिपर चंद को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सनद रहे कि एमडीयू ने अपना दाखिला नियम लागू किया है कि तीसरे सेमेस्टर में दाखिला पाने के लिए पहले सेमेस्टर के 50 प्रतिशत विषयों में पास होना बेहद जरूरी है। जिसका एनएसयूआई पूरी तरह विरोध कर रही है। एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि कोई नियम लागू करने से पहले यूनिवर्सिटी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा और रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरना होगा। एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को अग्रवाल कॉलेज से दीपक रावत, नेहरू कॉलेज से सुनील मिश्रा, जे. बी. नॉलेज पार्क से कुंज बैसोया, डी ए वी कॉलेज से मोहित मौजूद थे। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने छात्रों की मांग को रखते हुए कहा कि छात्र पिछले 7-8 दिन से मदवि के तुग़लकी फरमान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अत्री ने कहा की इस नियम के कारण अकेले फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा के 13 जिले के छात्रों का दाखिला रुका हुआ है, इसलिए जल्द छात्रों के हित मे फैसला लिया जाए। इस मौके पर जिला महासचिव दीपक रावत ने बताया कि इससे पहले फरीदाबाद के ज्यादातर कॉलेजों पर प्रदर्शन किया जा चुका है। जिला प्रशासन व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को भी ज्ञापन दे चुके हैं मगर कोई संतोष जनक जवाब नहीं आया है। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता सुनील मिश्रा, भारत यादव, हैप्पी बीसला,कपिल हुड्डा, हिमांशु भट, चेतन दीक्षित, अभिषेक शर्मा, आकाश पंडित, अभिजीत झा, अभिनंदन त्यागी, भरत गोयल, शुभम चौधरी, विजय डागर ,अजित त्यागी, शुभम पंडित, समंदर रावत, योगेश, दीपक, गौरव नागर व अनेक छात्र मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें