ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा

सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा

सराय ख्वाजा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड की ओर से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही प्रभातफेरी निकाली गई। इसकी अध्यक्षता...

सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 24 Sep 2017 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सराय ख्वाजा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड की ओर से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही प्रभातफेरी निकाली गई। इसकी अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या नीलम कौशिक की। इस दौरान स्वच्छता के लिए स्कूल में तैनात कर्मचारी, शिक्षक, छात्र और लोगों को घर के आसपास साफ रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। स्कूल में शिक्षक और छात्रों के बीच 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान खूले में शौच, घर, विद्यालय, कॉलेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे व बस स्टेशन, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया। रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान दूंगा, शौचालय के प्रयोग, हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता के विषय में बताया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सार्वजनिक स्थानों पर प्रभात फेरी, जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर रेनु शर्मा, शारदा, वीरपाल पहलवान, ब्रहम्देव यादव, वेदवती, विनोद शर्मा और सत्यप्रकाश मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें