ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपानी किल्लत के विरोध में बाजार में जाम लगाया

पानी किल्लत के विरोध में बाजार में जाम लगाया

पानी किल्लत के विरोध में बाजार में जाम लगाया फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता गोपी कॉलोनी इलाके में कई दिनों से पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों ने गुरुवार को बाजार में जाम लगा दिया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस...

पानी किल्लत के विरोध में बाजार में जाम लगाया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 23 Aug 2018 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपी कॉलोनी इलाके में कई दिनों से पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों ने गुरुवार को बाजार में जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने इस जाम को कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। पुलिस के साथ कुछ लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को इलाके की पेयजल समस्या से अवगत कराया। रजनी, संध्या, सुरेशा, श्यामवती, राकेश व मनीष आदि ने लोगों ने बताया कि उनके इलाके में बीते दस दिन से पानी नहीं आ रहा है। कुछ इलाके में पानी बदबूदार आता है। नगर निगम के स्थानीय कार्यालय में कई बार शिकायत कर चुके हैं। नेताओं को कह चुके हैं, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती है। लोगों ने बताया कि कहीं पीछे पाइप लाइन लीकेज है, जहां से सीवर मिला पानी उनके घरों में आ रहा है। इस पानी बदबू बहुत अधिक है। इस पानी को पीने से लोग बीमार होंगे। इसी प्रकार बसलेवा कॉलोनी के लोग भी कई बार इलाके में बदबूदार पानी की शिकायत कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम समस्याओं को निपटारा नहीं करता है। पानी की पाइप लाइन कई जगहों से लीक है। कई जगह सीवर लाइन की गंदगी पानी के साथ घरों में आती है। कार्यकारी अभियंता ओमबीर ने लोगों को दो दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें