ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के तराने गूंजे

गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के तराने गूंजे

गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के तराने गूंजे - बाल भवन में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जारी - फरीदाबाद, पलवल, मेवात के 54 स्कूलों से आए छात्र - तीन प्रतियोगिताओं में लिया बढ़-चढ़कर भाग फरीदाबाद।...

गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के तराने गूंजे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 31 Oct 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की ओर से बाल भवन में चल रहे मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2018 में बुधवार को एकल गान, समूह गान और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सरबजीत सिंह सीबिया लौहपुरुष सरदार बल्लभाई पटेल को नमन करते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी सुंदर लाल खत्री ने बताया बाल महोत्सव में फरीदाबाद, मेवात व पलवल जिले के स्कूलों से आए छात्रों ने तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन चार ग्रुपों में किया गया। इस मौके पर 54 स्कूलों से करीब 360 छात्र शामिल हुए। निर्णायक मंडल में रविन्द्र कुमार, रूप किशोर, सरोज बाला, स्नेह लता, मनोज शास्त्री, गीता सिंह, अंजू यादव शामिल रहे। मंच संचालन सुन्दर लाल खत्री और उदय चंद ने किया।क्विज में पलवल के स्कूलों का जलवा रहा : क्विज प्रतियोगिता के ग्रुप-2 में सैफरॉन स्कूल से सैयद और रुद्रांश जीते। नूंह स्थित प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जय और अमित दूसरे नंबर पर रहे। ग्रुप-3 में फिरेजपुर झिरका स्थित दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रेशू और मॉनिका पहले और पलवल के बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल से भावना और भोरबन दूसरे नंबर पर रहे। ग्रुप-4 में पलवल स्थित गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल से यश और आदित्य विजेता रहे, वहीं पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज से ऋतिक चोपड़ा और विशाल उपविजेता रहे। देशभक्ति गीत में बीके स्कूल छाया : देशभक्ति सामूहिक गान प्रतियोगिता के ग्रुप-2 में अशोका एन्क्लेव स्थित सैफरॉन पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारी, वहीं अशोका मेमोरियल स्कूल ने दूसरा स्थान पाया। ग्रुप-3 में बल्लभगढ़ स्थित बंसी विद्या निकेतन ने पहला और पलवल के बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान पाया। ग्रुप-4 में पलवल स्थित बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजेता और सेक्टर-7 स्थित सेंट जॉन उपविजेता रहा। एकल गायन में पलवल से विदित जीते : एकल गायन प्रतियोगिता के ग्रुप-2 में पलवल के केसीएम स्कूल से विदित ने बाजी मारी। एनआईटी-3 स्थित मैक कॉन्वेंट से मानस्वी को दूसरा स्थान मिला। ग्रुप-3 में एमवीएन सेक्टर-17 से चार्वी विजेता और पलवल के गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल से अनन्या उपविजेता रहीं। ग्रुप-4 में सेक्टर-28 स्थित डायनेस्टी से शुभांगी शर्मा ने पहला और लकड़पुर स्थित आईडियल स्कूल से मनीषा ने दूसरा स्थान पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें