ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशिक्षण संस्थानों में गूंजे देशभक्ति गीत, वीरों को नमन किया

शिक्षण संस्थानों में गूंजे देशभक्ति गीत, वीरों को नमन किया

वीरों को नमन किया, कहीं कविताओं से सैनिकों के जज्बे को सलाम किया तो कहीं सफाई आभियानन चलाकर बेहतर नागरिक होने का कर्त्वय निभाया। जिले के शिक्षण...

शिक्षण संस्थानों में गूंजे देशभक्ति गीत, वीरों को नमन किया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 27 Jan 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट सिटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर कहीं, देशभक्ति गीतों के साथ वीरों को नमन किया गया तो कहीं, कविताओं से सैनिकों के जज्बे को सलाम किया गया। वहीं, लोगों ने सफाई आभियान चलाकर बेहतर नागरिक होने का भी परिचय दिया। जिले के शिक्षण संस्थानों में देश का 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह ध्वजारोहण कर आतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वहीं, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के जरिए देशभक्ति का परिचय दिया।

जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा फहराया और समारोह को संबोधित किया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट किया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वीर जवानों को नमन किया। समारोह में सीएसआईआर के राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं विकास अध्ययन संस्थान, नई दिल्ली की निदेशक प्रो. रंजना अग्रवाल तथा कुलसचिव डॉ. एसके गर्ग भी उपस्थित रहे।समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर कुलपति ने पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागीय न्यूजलेटर ‘संचार के विशेषांक का विमोचन भी किया। न्यूजलेटर में समाचारों का संकलन एवं संपादन मीडिया के छात्रों की ओर से किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता, विद्यार्थी कल्याण प्रो. लखविन्दर सिंह, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रदीप कुमार और डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अनुराधा पिल्लाई की देखरेख में किया गया।

कॉलेजों में देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए

सेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्राओं ने देशभक्ति गीतों एव कविताओं की प्रस्तुति से समां बांधा। महाविद्यालय की प्राचार्य नम्रता शर्मा और राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने मिलकर ध्वजारोहणा किया। प्राचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अंखडता को बनाए रखने के लिए हर नागरिक को संविधानिक नियमों एवं कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर रीतिका गुप्ता, अर्चना वर्मा, डॉ. भैरवी शर्मा, दिनेश कुमार, डॉ. कमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उधर, एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सविता भगत ने ध्वाजारोहण किया। कैप्टन सुनीता डूडेजा और ईएच अंसारी, सीटीओ एनसीसी के नेतृत्व में एनसीसी के कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. अर्चना भाटिया और डॉ. विजयवन्ती ने विचार रथे। छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य, कविता आदि विभिन्न विधाओं से वीरों को श्रद्धाजंली दी। कार्यक्त्रम का संचालन हिन्दी विभाग से प्रो. ममता कुमारी ने किय़ा। मौके पर प्रो. अरुण भगत, प्रो. सतीष बंसल, डॉ.सतीष सलूजा, प्रो. मुकेश बंसल, डॉ.डीपी वैद्य, डॉ. नीरज, डॉ. षिवानी, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. अंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एनएसएस स्वंयसेवकों ने गणतंत्र दिवस पर सफाई की

सेक्टर-16 स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर महाविद्यालय में "सफाई अभियान" चलाया गया । इसके तहत महाविद्यालय से प्लास्टिक, पॉलीबैग, कचरा आदि इकठ्ठा किया गया। प्रभारी डॉ. राकेश पाठक ने स्वयं सेवकों को आगामी कार्यों के बारे में बताया। सहप्रभारी मोना मदान के नेतृत्व में एनएसएस छात्राओं ने भी सफाई अभियान में भाग लिया। सायंकालीन एनएसएस यूनिट प्रभारी डॉ दुर्गेश ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी कतो राष्ट्रीय तथा सामाजिक स्तर पर कर्तव्यों का बोध हो यही मकसद है। मौके पर स्वयं सेवकों में जय, श्याम शर्मा, जयवीर, रमन, राहुल वर्मा, साहिल, तनुज, हर्षित, मयंक आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।

दिव्यांग व मेधावी बेटी ने फहराया तिरंगा

एनएच-3 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान दिव्यांग व मेधावी बेटी सुमन ने ध्वजारोहण किया। प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस बेटी ने स्कूल से बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन व बीएड किया और दिल्ली शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षिका कार्य़रत हैं। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक पीटी शो भी पेश किया। वहीं सांस्कृतिक और देशभक्ति पर प्रस्तुतियों के साथ वीरों को याद किया।

वहीं दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम हुआ। इसमें स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना, मुख्य अतिथि रहे डॉ. अनिल गोयल और प्रिंसिपल शुभ्रता सिंह एवं व वाइस प्रिंसिपल नंदा शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

मानव सेवा समिति ने लड्डू बांटे

मानव सेवा समिति ने अपने सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर तिरंगा झंडा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान मौजूद लोगों ने देशभक्ति गीत गाए और वीरों को नमन किया। इसके बाद सभी ने लड्डू बांटे और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्य अरुण बजाज, कैलाश शर्मा, अमर बंसल, महिला सेल की चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, अध्यक्ष पवन गुप्ता, महासचिव सुरेंद्र जग्गा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी पीपी पसरीजा, बाई के माहेश्वरी, संजीव शर्मा, बांकेलाल, रमा सरना, राज राठी, सुनीता रानी, रेनू चतरथ, सुष्मिता भौमिक, अनिल गर्ग, जितिन गौड़, एमएल चावला, जगदीश शर्मा, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया फरीदाबाद शाखा ने मनाया गणतंत्र दिवस

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने आईसीएआई भवन में गणतंत्र दिवस मनाया। मुख्य आतिथि रहे पृथला विधायक नयन पाल रावत, विशिष्ट आतिथि रहे स्वामी निरजामृतानंदा ने सभी को संबोधित किया। इस दौरान शाखा के चेयरमैन सीए अमित कुमार पुनियानी ने आतिथियों का स्वागत किया। शाखा के वाइस चेयरमैन नितेश पाराशर, सचिव हर्ष कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष जितेंदर चावला ने आतिथियों के साथ मिलकर ध्वाजारोहण किया। इस मौके पर डीसी गर्ग, महेन्दर गुप्ता, राहुल गोयल, अरविन्द गुप्ता, नरेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस

सोहना रोड, संजय कॉलोनी स्थित समाजसेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से समारोह का आयोजन हुआ। रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टॉउन के प्रधान पंकज गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में और डॉ. आशीष वर्मा, सचिव समारोह के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए। समाजसेवी एवं प्रधान मार्किट वैलफेयर एसोसियशन सेक्टर-15, मनोहर पुनयानी एवं वासदेव अरोड़ा प्रधान पंजाबी फेडरेशन भी बतौर मुख्य आतिथि पहुंचे। सभी ने मिलकर ध्वाजरोहण किया। इसके बाद संस्थान के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कुशल मंच संचालन किया। मौके पर आईसी सिद्यंल, गुरनाम सिंह विर्दी, दाऊजी सिंह, तिलक राज बहल, रितिक शर्मा, पंकज गर्ग, मीनल गर्ग, गौरव अरोड़ा, जगदीश वर्मा, शीतल लुथरा, सुषमिता, बलजिन्द्र सिंह, मीनू सैनी आदि मौजूद रहे।

नहर पार मोर्चा के सदस्य को सम्मानित किया

नहरपार मोर्चा ग्रेटर फरीदाबाद के सदस्य गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रेटर फ़रीदाबाद के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आयोजित समारोहों में शामिल हुए। बुढ़ेना गांव की सबसे अधिक पढ़ी लिखी लड़की कुमारी शोभना ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उपस्थित नहर पार मोर्चा व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें