Patients Struggle at BK Hospital Due to Pharmacy Window Closures Amid Rising OPD Cases फार्मेसी दो खिड़कियां बंद होने से मरीज दवा के लिए हुए परेशान, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPatients Struggle at BK Hospital Due to Pharmacy Window Closures Amid Rising OPD Cases

फार्मेसी दो खिड़कियां बंद होने से मरीज दवा के लिए हुए परेशान

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मंगलवार को फार्मेसी की दो खिड़कियां बंद होने से मरीजों को दवा लेने में कठिनाई हुई। ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़कर 2200 तक पहुंच गई है। फार्मासिस्ट भोजन के लिए खिड़कियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 26 Aug 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
फार्मेसी दो खिड़कियां बंद होने से मरीज दवा के लिए हुए परेशान

फरीदाबाद। बीके अस्पताल में मंगलवार को फार्मेस की दो खिड़कियां बंद होने से मरीजों को दवा लेने में परेशानी हुई। केवल दो खिड़कियों से ही मरीजों को दवा दी जा रही थी। इससे फार्मेसी काउंटर पर दवा लेने वालों की लंबी कतार लग गई। फार्मासिस्ट दो खिड़कियों को बंद करके भोजन करने में व्यस्त थे। बीके अस्पताल की ओपीडी प्रतिदिन 1600 से दो हजार के बीच रहती है। इन दिनों वायरल संक्रमण के चलते ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श लेने वालों की संख्या 2200 तक पहुंच गई है। इन सभी को दवा उपलब्ध कराने के लिए बीके अस्पताल में फार्मेसी बनी हुई है।

इसकी चार विंडो है। इसमें एक वरिष्ठ नागरिक, महिला-पुरुष और दिव्यांग, बीके अस्पताल के कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। फार्मेसी से रोगियों को सभी दवाएं उपलब्ध नहीं मिलती। मंगलवार को इन चार खिड़कियों में से दो बंद थी। इसके चलते शेष दो खिड़कियों पर दवा लेने वालों की लंबी लाइन थी। लोग उमस भरी गर्मी में फार्मेसी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।फार्मेसी की लाइन मं खड़ी जवाहर कॉलोनी की शीतल देवी ने बताया कि उनकी बहू गर्भवती है और वह अधिक देर तक खड़ी नहीं हो सकती। इसके चलते वह बहू के स्थान पर दवा लेने के लिए फार्मेसी की लाइन में लगी। काफी देर तक नंबर नहीं आने पर वह अपनी बहू के साथ घर वापस लौट गई। उनका कहना था कि फार्मासिस्ट दो खिड़कियां बंद करके भोजन कर रहे थे, जबकि उनका भोजन का समय दो बजे के बाद होता है। लोग बाहर परेशान थे। इसके अलावा बीके अस्पताल का स्टाफ फार्मेसी के गेट से अपने सगे संंबधियों की दवा ले रहे थे। इसके चलते भी फार्मेसी पर व्यवस्था बिगड़ी हुई थी। इस संबंध में बीके अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं है। यदि कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आता तो वह अवश्य कार्रवाई की जाती। इसके अलावा फार्मासिस्ट को हिदायत दी जाएगी कि ड्यूटी के दौरान चारों खिड़कियों से दवा दें। यदि भोजन भी करना है तो वह बारी-बारी से भोजन करें। खिड़की बंद करना गलत है। बीके अस्पताल की इमरजेंसी का होगा विस्तार फरीदाबाद। बीके अस्पताल की इमरजेंसी में बेड की कमी की वजह से मरीज भटकते हुए नहीं दिखाई देंगे। अस्पताल प्रबंधन इमरजेंसी के विस्तार पर विचार कर रहा है और इस समस्या को अपने उच्च अधिकारियों के सामने रखने की तैयारी कर रहा है। यदि अधिकारी इमरजेंसी को बढ़ाने की मंजूरी देंगे तो मरीजों के लिए बेहतर सुविधा हो जाएगी। बीके अस्पताल की इमरजेंसी में प्रतिदिन करीब 50 से 55 मरीज उपचार के लिए आते हैं और इमरजेंसी में करीब 20 से 22 बेड ही उपलब्ध है। सभी मरीजों को भर्ती कर पाना संभव नहीं हो पाता। कई बार स्थिति ऐसी आ जाती है कि एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करके उपचार देना पड़ता है। इसके अलावा कई बार मरीजों को स्ट्रेचर पर उपचार देना मजबूरी हो जाती है। वहीं अब इमरजेंसी में एंटी रेबीज के टीके लगना भी शुरू हो गए हैं। इसके अलावा सांप काटने पर एंटी वेनम भी लगाए जाते हैं। इससे इमरजेंसी में सुविधाएं बढ़ी हैं। इसके चलते अब जगह कम पड़ने लगी है। सभी व्यवस्थाओं को एक साथ जारी रखने में परेशानी होती है। बीके अस्पताल प्रबंधन इमरजेंसी को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर स्वास्थ्य निदेशालय के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।यदि अधिकारी मंजूरी देते है तो इमरजेंसी को बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। इंजीनियर की कराई जाएगी विजिट उच्च अधिकारियों की मंजूरी मिलने के बाद बीके अस्पताल प्रबंधन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का मौका मुआयना करवाएगी और इमरजेंसी के विस्तार की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इंजीनियर कम स्थान पर अधिक बेड लगाने की व्यवस्था को तलाशेंगे। अभी योजना प्रारंभिक चरण है। मरीजों की संख्या और जगह की कमी को देखते हुए इमरजेंसी को बढ़ाने का फैसला किया है। यदि उच्च अधिकारी स्वीकृति देंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. विकास गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।