ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपाली क्रेशर जोन में सुपरवाइजर की मौत

पाली क्रेशर जोन में सुपरवाइजर की मौत

बल्लभगढ़। पाली क्रेशर जोन में एक क्रेशर की जांच करते समय मशीन के पट्टे की चपेट में आने से एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों के हवाले कर दिया...

पाली क्रेशर जोन में सुपरवाइजर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 28 Jan 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़। पाली क्रेशर जोन में एक क्रेशर की जांच करते समय मशीन के पट्टे की चपेट में आने से एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पाली क्रेशर जोन में क्रेशर- नंबर-63 पर मकसूर उम्र 24 साल बतौर सुपरवाइजर काम करता था। वह माल चैक करने के लिए डस्ट की ढेरी पर चढ़ गया,अचानक पैर फिसलने से वह नीचे चल रही मशीन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल भेज दिया गया। -------------तिगांव थाना प्रभारी का तबादलाफरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाताकेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी माने जाने वाले तिगांव थाना प्रभारी दीपचंद टोंगर को पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने बदला है। उन्हें ट्रैफिक स्टाफ में भेजा गया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर वरुण दहिया को तिगांव थाना प्रभारी लगाया है। वरुण के पास सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच का भी प्रभार रहेगा। रविवार को पुलिस आयुक्त ने इसके अलावा दो और इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को भी ट्रैफिक स्टाफ में भेजा गया है। साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ भेजा गया है। आर्थिक अपराध सेल प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें