ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादलाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी

लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। सेक्टर-17 स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें...

लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 11 Jan 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। सेक्टर-17 स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व विधायक आनंद कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई। विधायक ने आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे मुख्य भूमिका निभाने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, ईमानदारी, सादगी और मजबूत इच्छाशक्ति की प्रतिमा, देश के सैनिकों और किसानों का मान सम्मान बढ़ाने वाले, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। मात्र 17 साल की उम्र मे उन्होंने महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेकर आजादी की लडाई कूद पड़े। वर्ष 1964 मे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद वह देश के प्रधानमंत्री चुने गए। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सौरभ शर्मा, आरडी वर्मा, बलजीत सिहाग, सुशांत गुप्ता, धर्मपाल चहल, सीएल भारद्वाज, जगदीश हुड्डा, विनोद कौशिक, रामकिशन व जयंत कौशिक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें