ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादडेढ करोड़ से अधिक की जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डेढ करोड़ से अधिक की जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज

-पुलिस उपायुक्त को दी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज -दौलताबाद में देह शामलात जमीन को लेकर की गई धोखाधड़ी -आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता फर्जी...

डेढ करोड़ से अधिक की जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 26 Jan 2019 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

-पुलिस उपायुक्त को दी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज-दौलताबाद में देह शामलात जमीन को लेकर की गई धोखाधड़ी-आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। सेंट्रल थाना पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।सेक्टर-28 में रहने वाले दिनेश कुमार ने पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत में बताया कि दीपक गोयल से दौलताबाद गांव के लाल डोरा में प्लॉट खरीदे थे। उस समय यह जमीन पाक साफ बताई थी। बाद में उसे पता चला कि दीपक गोयल ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की हुई है। इस बारे में दीपक गोयल के बारे में पहले भी सेंट्रल थाने में मामला दर्ज हैं। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने पर दीपक गोयल ने उसे डेढ़ करोड़ की लागत की दूसरी जमीन चीरसी में दिखाई, लेकिन पैसे का बंदोबस्त न होने के कारण दिनेश कुमार ने अपनी फर्म दिनेश गर्ग के हक में करवा दी। आरोप है कि दीपक गोयल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसके साथ जालसाजी कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत के बाद इस मामले की जांच आर्थिक अपराध जांच शाखा ने शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें