ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपुराने मालिक का बकाया बिल मौजूदा मकान मालिक को भरना होगा

पुराने मालिक का बकाया बिल मौजूदा मकान मालिक को भरना होगा

टाउन नंबर-पांच में अमृत सिंह रहते हैं। करीब 12 वर्ष पहले उन्होंने टाउन नंबर-पांच में एक फ्लैट खरीदा था। फिलहाल उनका कोई बिजली बिल भी बकाया नहीं...

पुराने मालिक का बकाया बिल मौजूदा मकान मालिक को भरना होगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 06 Jan 2019 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

टाउन नंबर-5 में अमृत सिंह रहते हैं। करीब 12 वर्ष पहले उन्होंने टाउन नंबर-पांच में एक फ्लैट खरीदा था। उनका कोई बिजली बिल भी बकाया नहीं है। मगर, बकाया बिल का नोटिस पाकर सिरदर्द हो गया। वे तुरंत बिजली निगम के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि यह प्लॉट तीन बार बिक चुका है। सबसे पहले मालिक का बिजली बिल बकाया था। उसका तो पता नहीं चल रहा है, इसलिए मौजूदा मालिक को ही बकाए का भुगतान करना होगा। इस तरह की परेशानी अकेले अमृत सिंह की नहीं है, बल्कि जिले में ऐसे करीब छह हजार उपभोक्ता हैं। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो इस कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं है। विभाग की कार्रवाई पूरी तरह बिजली अधिनियम के अनुसार है। बिजली अधिनियम में बकाया बिल वसूलने के दो तरीके हैं। इनमें से एक तो यह है कि जिसके नाम पर मीटर है, वह बिजली बिल का भुगतान करेगा। दूसरा यह है कि जिस भूखंड पर बिजली मीटर लगा था। उसके मौजूदा मालिक से बिजली का बिल वसूला जाए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा मकान मालिक पुराने मकान मालिक या जिसके नाम पर मीटर कनेक्शन था। उसका मौजूदा पता, मोबाइल नंबर और एक शपथ पत्र दे दें, जिसके बाद उन्हें पुराने मकान मालिक के बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा। ब्याजमाफी योजना का लाभ उठाएं : मौजूदा समय में ब्याज माफी योजना चली हुई है, जिसका लाभ उठाकर लोग अपना बकाया बिल भर सकते हैं, 31 जनवरी तक यह योजना है। इस योजना से काफी हद तक बिल की राशि कम हो जाती है। --बिजली निगम बिजली अधिनियम के तहत ही अपना बकाया वसूलने के लिए कार्रवाई कर रहा है। ब्याजमाफी योजना का लाभ उठाकर लोगों को बकाया भर देना चाहिए। -पीके चौहान, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें