ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशहीद बाबूराम की स्मृति में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

शहीद बाबूराम की स्मृति में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

शहीद बाबूराम की स्मृति में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हमारे संवाददाता पलवल/होडल। हरियाणा पुलिस में तैनात शहीद बाबूराम की स्मृति में गांव गुदराना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में...

शहीद बाबूराम की स्मृति में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 20 Oct 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा पुलिस में तैनात शहीद बाबूराम की स्मृति में गांव गुदराना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक वेलफेयर प्रवाचक राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य अतर सिंह धनकड़ ने की तथा संचालन अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष पालीवाल ने किया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निवासी बाबूराम हरियाणा पुलिस में तैनात थे। देशभक्ति का परिचय देते हुए 9 दिसम्बर 2009 को वह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को शहीद बाबूराम के जीवन के बारे में जानकारी दी,ताकि बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को पुलिस लाइन पलवल में शहीद के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों के लिए शहीद बाबूराम की तस्वीर भेंट की गईं। इस अवसर पर शहीद के पिता हरीसिंह, ग्राम सरपंच राकेश बघेल, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, बीर सिंह, यशपाल भारद्वाज, अजय भारद्वाज, रविंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, बिजेंद्र रावत, नरेंद्र ,चंद्रभान, सुघड सिंह, थानसिंह, राधारमन, गीता,रेखा, गोपाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें