ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसड़क हादसा पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

सड़क हादसा पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

दक्ष फाउंडेशन द्वारा रविवार को ग्रीन वैली सोसायटी में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 42 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। रक्तदान शिविर सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद...

सड़क हादसा पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 17 Jun 2018 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्ष फाउंडेशन द्वारा रविवार को ग्रीन वैली सोसायटी में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 42 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। रक्तदान शिविर सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए किया गया था।

इस शिविर में डीसीपी एनआईटी नितिका गहलौत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। उन्होंने सड़क हादसों में घायल लोगों के लिए रक्तदान शिविर लगाने की सराहना की। शिविर में ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी प्रभारी राजेश बागड़ी समेत पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर दक्ष फाउंडेशन के निदेशक प्रवेश कंसल, रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान तरुण गुप्ता, रेडक्रास सचिव बीवी कथूरिया, ग्रीन वैली आरडब्ल्यू के प्रधान सतीश मिश्रा, उप प्रधान डॉक्टर गोविंद, सचिव राजेश पटनी, वीरेंद्र सिंह बिंदे, हवलदार सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह, रोटेरियन दीपक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। शिविर के दौरान 70 नागरिकों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इस दौरान डीसीपी एनआईटी ने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों के जन्मदिन और सालगिरह के मौके पर लोगों को पौधे जरूर लगाने चाहिए।

----------

रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित

फरीदाबाद । फ्यूचर केयर ऑफ इंडियन और सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट यूनिट-दो के सहयोग से थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एनआईटी दो स्थित सेवा समिति में रविवार को रक्त्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीअ 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में करीब 50 फीसदी युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सुमन बाला मौजूद थी। इनके अलावा पाषद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, सेवा समिति यूनिट-2 के अध्यक्ष रामगोपाल ढींगरा, रेडक्रॉस के सचिव बीबी कथूरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

अवध

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें