सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा में ग्यारह हजार छात्र ही लिए भाग
फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा में रविवार को उम्मीद के मुताबिक छात्र...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता।
सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा में रविवार को उम्मीद के मुताबिक छात्र नहीं पहुंचे। दोनों पालियो में करीब 11425 छात्र ही परीक्षा में बैठे। 11061 छात्र अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए 22752 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
अधिकारियों के अनुसार दूसरे दिन करीब 53 फीसदी छात्रों ने ही परीक्षा दी। शनिवार की तरह रविवार को भी परीक्षा केंद्रों के बाहर एवं अंदर भारी पुलिस बल तैनात था और अभिभावकों को केंद्र के 500 मीटर रुकने की अनुमति नहीं थी। इसके अलावा केंद्र के आसपास की दुकानें भी कर दी गई थी। सुबह 9:45 से 11:45 तक और दोपहर की पाली में 3:45 से 5:45 तक परीक्षा संपन्न कराई गई। सुबह की पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर आसान प्रश्नपत्र की खुशी साफ देखी जा सकती थी। परीक्षार्थियों के अनुसार सभी प्रश्न आसान थे। अधिकतर प्रश्न हरियाणा सामान्य ज्ञान और भूगोल से थे। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और गणित के भी प्रश्न पत्र में शामिल किए गए थे। पलवल से आए विनीत ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी आसान था। उन्हें पलवल में सुबह सात बजे ही रोडवेज की बस मिल गई थी, जिससे वह समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंच सके। नूंह से आए राहुल ने बताया कि उन्होंने अधिकांश प्रश्नों का उत्तर दिया है। बेहतर परिणाम की उम्मीद है।
