पुलिस ने गांव सोंदहद निवासी एक युवक की हत्या के मामले में गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में लिप्त दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना व सीआईए पुलिस की टीमें जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
29 मई की रात गांव सोंदहद स्थित चौराहे पर बृज परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ लगा रखी थी। उसी दौरान किसी मामले को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते वह कहासुनी झगड़े में बदल गई थी। इस झगडे में गांव सोंदहद निवासी सतीश उर्फ बबलू की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई प्रकाश के बयान पर गांव निवासी युद्धबीर, अभिषेक सहित एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी युद्धबीर को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में लिप्त अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में डीएसपी मौजीराम का कहना है कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस व सीआइए की टीमें जुटी हुई है। दोनों आरोपी भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। (विनोद शर्मा)