ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद सेवानिवृत्त महिला अधिकारी के खाते से डेढ़ लाख उड़ाए

सेवानिवृत्त महिला अधिकारी के खाते से डेढ़ लाख उड़ाए

साइबर ठगों ने सागर रत्ना में एक थाली के साथ दो थाली फ्री की बुकिंग

 सेवानिवृत्त महिला अधिकारी के खाते से डेढ़ लाख उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 15 Apr 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर ठगों ने सागर रत्ना में एक थाली के साथ दो थाली फ्री की बुकिंग कराए जाने का लालच देकर एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी को लिंक भेजकर उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। महिला अधिकारी ने न तो ओटीपी शेयर किया और न ही किसी तरह की अन्य कोई जानकारी दी। साइबर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेंट्रल ग्रीन अवैन्यु सोसायटी एनआईटी निवासी प्रवीना रस्तोगी भारत सरकार की एक कम्पनी से सेवानिवृत अधिकारी हैं। 9 फरवरी को उनके पति का जन्म दिन था। इसे लेकर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ था। सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया और अपने को सागर रत्ना टीम का सदस्य बताते हुए उनके यहां चल रहे ऑफर के बारे में अवगत कराया। ठगों ने उनसे कहा कि सागर रत्ना की ओर से 1 थाली की बुकिंग करने पर उन्हें 2 थाली फ्री दी जाएंगी। इसे लेकर ठगों ने महिला को बुकिंग करने के लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जिस पर बुकिंग करने के साथ ही उनके आईसीआईसीआई बैंक से मात्र 15 मिनट में डेढ़ लाख रुपये ट्रांजेक्शन कर लिए। इसके बाद एक ठग अपने को बैंक का कर्मचारी बनकर उन्हें झासा देता रहा कि उनके पैसे वापस कर रहा हूं। वह साइबर ठग उनसे पैसे वापस लौटाने के लिए आधार कार्ड व पैन कार्ड भी मांग रहा था, लेकिन पीड़ित महिला ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। 9 फरवरी को महिला ने इसकी शिकायत ऑन लाइन साइबर क्राइम को दी। पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें