होटल में नर्स की गला दबाकर हत्या
बल्लभगढ़। सेक्टर-7 थाना क्षेत्र के एक ओयो होटल में 24 साल की एक युवती की

बल्लभगढ़। सेक्टर-7 थाना क्षेत्र के एक ओयो होटल में 24 साल की एक युवती की उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। युवती बल्लभगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है और मृतका के पिता के बयान पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नैनपाल की 24 वर्ष की पुत्री कविता मोहना रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी। सोमवार की शाम करीब 3:30 बजे कविता अपने प्रेमी के साथ सेक्टर 7 के एक ओयो होटल में गई। प्रेमी गांव शेखपुर का पवन है। शाम करीब 5:30 बजे पवन रोटी लेने के बहाने होटल से चला गया। जब वह शाम 7:30 बजे तक वापस नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने कमरे में जाकर देखा, लेकिन दरवाजे जब काफी देर तक नहीं खुले तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि युवती बेसुध अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।
सूचना मिलते ही सेक्टर-7 चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। जांच में पाया कि कविता के गले पर निशान थे। उनका दावा है कि कविता की हत्या गला दबाकर की गई है। मामले की जानकारी कविता के परिजनों को दी गई। पुलिस ने कविता के पिता नैनपाल के बयान पर पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पिता नैनपाल का कहना है की पवन पिछले एक साल से उनकी लड़की को परेशान कर रहा था। सोमवार की रात उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी।
