ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहरियाणवी लोकनृत्य पेश कर एनआईटी-3 की टीम प्रदेश स्तर पर पहुंची

हरियाणवी लोकनृत्य पेश कर एनआईटी-3 की टीम प्रदेश स्तर पर पहुंची

हरियाणवी लोकनृत्य पेश कर एनआईटी-3 की टीम प्रदेश स्तर पर पहुंचीहरियाणवी लोकनृत्य पेश कर एनआईटी-3 की टीम प्रदेश स्तर पर पहुंची - शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन - एमवीएन सेक्टर-17...

हरियाणवी लोकनृत्य पेश कर एनआईटी-3 की टीम प्रदेश स्तर पर पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 18 Sep 2018 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकनृत्य के जरिए हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखी तो वहीं नाटक के जरिए हरियाणा की परंपरा और सभ्यता देखने को मिली। मौका था सेक्टर-17 स्थित एमवीएन स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के आयोजन का। कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद और बल्लभगढ़ से खंड स्तर पर विजेता रहीं टीमें शामिल हुईं थी। अब जिला स्तर पर विजेताओं को आगे जाने का मौका मिलेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की परफॉर्मिंग आर्ट यूनिट की ओर से समग्र शिक्षा अभिायन के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए कला उत्सव प्रतियोगिता कराई गई थीं। बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहायक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपेंद्र चौहान ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। जिला प्रोजेक्ट कोर्ऑिडनेटर अनीता शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।चार विधाओं में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभाप्रतियोगिता के तहत नृत्य, संगीत, विजुअल आर्ट और थियेटर विधाओं में स्कूली छात्रों ने दमखम दिखाया। हरियाणवी लोकनृत्य पेश कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल एनआईटी-3 की टीम विजेता रही और ऊंचा गांव ने दूसरा स्थान पाया। लोक संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फरीदपुर ने पहला और चंदावली ने दूसरा स्थान पाया। विजुअल आर्ट में राजकीय हाई स्कूल मच्छगर की टीम पहले और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बड़खल की टीम दूसरे स्थान पर रही। थियेटर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पाली को पहला और राजकीय हाई स्कूल सोतई को दूसरा स्थान मिला। प्रदेश स्तर पर भाग लेंगी विजेता टीमेंदीपेंद्र चौहान ने बताया कि कला उत्सव का उद्देश्य छात्रों की कला को पहचानकर उसे बढ़ावा देना है। अब जिला स्तर पर विजेता रहीं टीमें अक्तूबर में कुरुक्षेत्र में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जाएंगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. रुद्रदत्त ने किया। मौके पर शालिनी शर्मा, परमिंदर, गिरिश, हेमलता, जावेद, मुकेश, भारत भूषण, डॉ. केएस शेखावत, लतिका, कमल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें