ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकनाडा में नौकरी दिलाने व पासपोर्ट बनाने के बहाने नौ लाख ठगे

कनाडा में नौकरी दिलाने व पासपोर्ट बनाने के बहाने नौ लाख ठगे

अपराध कनाडा में नौकरी दिलाने व पासपोर्ट बनाने के बहाने नौ लाख ठगे हमारे संवाददाता पलवल। गुरूग्राम के कुछ लोगों द्वारा हसनपुर के व्यक्ति को जाल में फांसकर उसे कनाडा में नौकरी दिलाने व उसका पासपोर्ट...

कनाडा में नौकरी दिलाने व पासपोर्ट बनाने के बहाने नौ लाख ठगे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 01 Dec 2018 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम के कुछ लोगों की ओर से हसनपुर के व्यक्ति को जाल में फांसकर उसे कनाडा में नौकरी दिलाने व उसका पासपोर्ट बनाने के बहाने उससे 9 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। होडल बेढ़ा पट्टी निवासी मुकेश ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात करीब चार माह पहले गुरुग्राम सुशांत लोक सेक्टर-57 निवासी चंदर किशोर, तरुण, वरुण, शिखा पत्नी तरुण व बरखा पत्नी चंदर से हुई। उक्त लोगों ने गुरुग्राम में एक कार्यालय खोला है, जहां ये सब मिलकर विदेश में नौकरी दिलाने व पासपोर्ट बनाने जैसे काम करते हैं। उन्होंने उससे कहा कि वो उसे कनाडा में नौकरी दिला देंगे, लेकिन इसके लिए उसे रुपये देने होंगे। कनाडा का पासपोर्ट व वीजा की गारंटी भी उनकी है। उन्होंने उससे 9 लाख रुपये की मांग की और उसने उन्हें रुपये दे दिए। काफी दिन बीतने के बाद भी उसे जब नौकरी नहीं मिली और न ही उसका पासपोर्ट बना तो उसने उनको कहा, इस बात को लेकर उक्त लोग उसे झांसा देते रहे हैं और इसी तरह से 4-5 माह बीत गए, जब उसे महसूस हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है तो उसने अपने रुपये वापस मांगे लेकिन उन्होंने उसे रुपये नहीं दिए और जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी जीतराम ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें