ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएनएचपीसी अंडरपास में बारिश का पानी जमा होना बना मुसीबत, ज्ञापन दिया

एनएचपीसी अंडरपास में बारिश का पानी जमा होना बना मुसीबत, ज्ञापन दिया

एनएचपीसी अंडरपास में बारिश का पानी जमा होना बना मुसीबत, ज्ञापन दिया फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचपीसी चौक के निकट रेलवे अंडर पास में मामूली बारिश में ही जमा पानी अब जानलेवा हो गया है। इसके चलते...

एनएचपीसी अंडरपास में बारिश का पानी जमा होना बना मुसीबत, ज्ञापन दिया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 06 Sep 2018 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचपीसी चौक के निकट रेलवे अंडरपास में मामूली बारिश में ही जमा पानी अब जानलेवा हो गया है। इसके चलते बुधवार को एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी टांग कट गईं। इसके मद्देनजर गुरुवार को आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया। स्थानीय लोगों ने अंडरपास में पानी जमा नहीं हो इसका स्थाई इंतजाम करने की उपायुक्त से गुहार लगाई। लोगों ने उपायुक्त से कहा कि यह बहुत ही संवेदशील मामला है। बीते दिनों में बारिश में एक कार पानी में डूब गई। बामुश्किल कार में बैठे दंपति को बचाया जा सका। अंडरपास मामूली बारिश से ही जलमग्न हो जाता है। इससे आवाजाही बंद हो जाती है। ऐसे में कई लोग जान जोखिम में डालकर ऊपर से रेलवे लाइन पार करते हैं। यहां पानी निकासी का पर्याप्त इंतजाम नहीं है। अत: प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पानी निकासी को स्थाई इंतजाम कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें