ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबाजार भाव से तय होंगे जिले में जमीन के सर्किल रेट

बाजार भाव से तय होंगे जिले में जमीन के सर्किल रेट

बाजार भाव से तय होंगे जिले में जमीन के सर्किल रेट -कहीं बाजार भाव से अधिक तो कहीं कम है सर्किल रेट -मंडलायुक्त ने बैठक में दिए अधिकारियों को आदेश -10 अक्तूबर से लागू होंगे नए सर्किल रेट फरीदाबाद।...

बाजार भाव से तय होंगे जिले में जमीन के सर्किल रेट
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 27 Sep 2018 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में जमीन के सर्किल रेट अब बाजार भाव के मुताबिक होंगे। कुछ इलाकों में जमीन के बाजार भाव सर्किल रेट से दोगुने से भी अधिक हैं तो कुछ इलाकों में कम हैं। ऐसे में कुछ इलाकों में सर्किल रेट बढ़ेंगे तो कुछ इलाकों में घटेंगे।मंडलायुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने सर्किल रेट बाजार भाव के मुताबिक तय करने के आदेश उपायुक्त और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। सभी तहसीलदार पांच दिन में सभी इलाकों के बाजार भाव और सर्किल रेट की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को मुहैया कराएंगे। इसलिए अब नए सर्किल रेट एक अक्तूबर के बजाए 10 अक्तूबर से लागू होंगे। राज्य सरकार के निर्देश पर आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने ऐसा निर्णय रियल एस्टेट कारोबार में कालाबाजारी को रोकने के लिए लिया है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि बाजार भाव के मुताबिक अगर सर्किल रेट होंगे तो कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा। उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने फिलहाल जो सूची तैयार की थी, उसमें मौजूदा सर्किल रेट में बहुत अधिक वृद्धि या कमी नहीं की गई है। इसमें व्यवसायिक इलाकों में सर्किल रेट कम करने और और कुछ रिहायशी इलाकों में सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। बीते दिनों नियमित हुई कॉलोनियों में सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। बल्लभगढ़ की बात करें तो अज्जी कॉलोनी के सर्किल रेट में करीब 4.3 फीसदी वृद्धि प्रस्तावित है। यहां सर्किल रेट 11500 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये प्रति वर्गगज करने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार बड़खल तहसील की डबुआ कॉलोनी के रिहायशी इलाके में 25 फीसदी वृद्धि के साथ 12 हजार से बढ़ा कर 15 हजार रुपये सर्किल रेट करने का प्रस्ताव किया गया है। मांगी गई आपत्तियां और सुझाव जिला राजस्व अधिकारी डॉ. नरेश ने बताया कि अब नए सर्किल रेट 10 अक्तूबर से लागू होंगे। इन्हें बाजार भाव के मुताबिक तय किया जाना है। इस संबंध में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। लोग जिला फरीदाबाद की वेबसाइट या फिर किसी भी तहसील कार्यालय में अपने सुझाव और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बीते सप्ताह में अभी तक कोई आपत्ति इस संबंध में नहीं आई है। वेबसाइट पर सर्किल रेट की सूची है। जहां लोग इन्हें देख सकते हैं।इस वर्ष नियमित हुई कॉलोनियों में बढ़ेंगे भावहरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष नियमित की गई कॉलोनियों में सर्किल अधिक बढ़ेंगे। बाबा नगर, विकास नगर, गांधी कॉलोनी, न्यू बसेलवा कॉलोनी, सूर्य नगर समेत करीब 13 कॉलोनियों के सर्किल रेट में बीस फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव है। दिल्ली सीमा से सटे इलाकों की कॉलोनियों में सर्किल रेट में अधिक वृद्धि का प्रस्ता है। उपायुक्त अतुल द्विवेदी का कहना है कि इन कॉलोनियों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर निगम के मुताबिक इन कॉलोनियों में करीब पंद्रह सौ रुपये प्रति वर्गगज का अनुमानित व्यय होगा। इसलिए इन कॉलोनियों ने सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव बाजार भाव के मुताबिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें