नए साल में मिलेंगे शहर को पांच साइकिल ट्रैक
फरीदाबाद में नए साल में स्मार्ट सिटी के तहत पांच सड़कों पर नए साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। यह ट्रैक साइकिल चालकों के लिए सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेंगे। एफएमडीए ने कई सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर...

फरीदाबाद। नए साल में स्मार्ट सिटी की पांच सड़कों पर नए साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे।इन्हें शहर की अलग-अलग सड़कों के साथ बनाया जाएगा। कुछ सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे साइकिल चालकों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही सुरक्षित सफर से राह आसान होगी। औद्योगिक नगरी में करीब आठ लाख लोग विभिन्न फैक्टरियों में नौकरी करते हैं। इनमें साइकिल से आवाजाही करने वाले मजदूरों की संख्या अधिक है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य सड़कों पर साइकिल ट्रैक का काफी अभाव है। ऐसे में साइकिल चालकों को मुख्य सड़क से आवाजाही करनी पड़ती है। जिससे कई बार वे बड़े वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। एफएमडीए की तरफ से इस वर्ष करीब पांच बड़ी सड़के बनाई गई है। तीन-तीन किलोमीटर लंबी इन पर साइकिल ट्रैक नहीं बनाए गए है।जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नए सिरे से बनाई गई यह सड़कें
एफएमडीए की ओर से वाईएमसीए-बाइपास रोड, सेक्टर-15 डीसी कार्यालय रोड, सेक्टर-16 मेट्रो रोड, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज रोड, सेक्टर-15-16 डिवाइडिंग रोड को बनवाया गया है। तीन-तीन किलोमीटर लंबी इन सीमेंटेड बनाई गई सड़कों पर एफएमडीए को साइकिल ट्रैक बनाने थे।लेकिन ठेकेदार ने यह कार्य बीच में छोड़ दिया। जिसका खामियाजा नौकरीपेशा मजदूरों की भुगतना पड़ रहा है।
अभी इन सड़कों पर बने हैं साइकिल ट्रैक
एफएमडीए की ओर से ओल्ड फरीदाबाद बाइपास रोड, सेक्टर-29 बाइपास रोड, सेक्टर-12 कोर्ट रोड और 16 रोड पर मुख्य सड़क की ओर से खुले लोगों के घरों के गेटों को बंद करवा साइकिल ट्रैक बनाए गए है। जागरुकता के लिए जगह-जगह मार्किंग की गई है।जिससे लोगों को साइकिल ट्रैक की जानकारी मिल सके।
सड़कों पर साइकिल ट्रैक की रूप रेखा की गई तैयार
एफएमडीए द्वारा निर्मित सेक्टर-11 मुख्य सड़क के साथ पांच सड़कों पर नए साल में साइकिल ट्रैक बनाने की योजना तैयार की गई है। सड़कों के फुटपाथ के साथ खाली जमीन पर खुदाई कर रोड़ी -पत्थर बिछाकर साइकिल ट्रैक का बेस बनाने का काम शुरु कर दिया गया है। सेक्टर सात से तीन सेक्टर को जोड़ने वाली सड़क पर टाइल बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी प्रकार सेक्टर-7 से गुडियर कंपनी चौक रोड पर साइकिल ट्रैक बनाने का काम शुरु कर दिया गया है।
दो सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अवाला जिन सड़कों पर अभी तक साइकिल ट्रैक नहीं बने हैं। उनकी जांच करवा कर काम शुरू कराया जाएगा। नव वर्ष पर इन्हें लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।