जरूरतमंद लोगों को 11 निजी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज
पलवल। आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड के माध्यम से मरीजों का निशुल्क उपचार करने के...

पलवल। आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड के माध्यम से मरीजों का निशुल्क उपचार करने के लिए 11 निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। जहां पांच लाख रुपए तक निशुल्क उपचार किया जाएगा। जबकि सात सरकारी अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी इस सूची में शामिल है। शनिवार को जारी बयान में उपायुक्त नेहा सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में डीसीएच पलवल, सब डिविजनल अस्पताल होडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुधोला-, सीएचसी अलावलपुर, सीएचसी औरंगाबाद, एसडीएच हथीन, सीएचसी सौंध शामिल है। निजी अस्पतालों की सूची में श्री सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर एंड रिसर्च, राहुल नर्सिंग होम, पलवल हॉस्पिटल, गुरु नानक हॉस्पिटल, कॉसमॉस हॉस्पिटल, गोल्डन हॉस्पिटल, गोयल नर्सिंग होम, श्री साई हॉस्पिटल, प्रभा आई हॉस्पिटल, सचिन हॉस्पिटल, मनोज हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर शामिल है।
26 जनवरी तक बनाये जाएंगे आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड
आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज योजना का जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ़ से शिविर लगाए जा रहे है। यह शिविर 26 जनवरी तक जारी रहेंगे। जहां जाकर लोग अपना कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए जिला उपायुक्त ने स्थान निर्धारित कर दिए है। जहां 1.80 तक सालाना कमाई करने वाले लोगों के कार्ड बनाए जा रहे है।
इन गांवों में लगाए जा रहे विशेष कैंप
गांव गुराकसर, टीकरी ब्राह्मïण, मंडकोला, उटावड, रूपडाका, मानपुर, आलीमेव, कोट, छांयसा, औरंगाबाद, बामनीखेडा, सराय, दीघोट, सौंद, बंचारी, भुलवाना, भिडूकी, खाम्बी, बडौली, पृथला, दूधौला, बघौला, धतीर, रसूलपुर, अलावलपुर, घोडी, चांदहट तथा सोलडा
