ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

भिवानी/ फरीदाबाद । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (लेवल-1) शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान दो मामले...

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 05 Nov 2017 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भिवानी/ फरीदाबाद । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (लेवल-1) शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान दो मामले अनुचित साधन प्रयोग के पकड़े गए। यह जानकारी बोर्ड के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के विशेष उड़नदस्ते की ओर से महेंद्रगढ़ जिले मे नकल करने के आरोप में दो को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश में 25 हजार 403 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया। इसके लिए कुल 92 परीक्षा और 65 उड़नदस्ते बनाए गए थे। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 21 विशेष उड़नदस्ते, जिला शिक्षा अधिकारियों के 21 उड़नदस्ते, 21 जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते तथा सहायक सचिव (संचालन) का एक उड़नदस्ता गठित किया गया था। भिवानी शहर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें