बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में नए साल के पहले दिन एस.एन. बोस राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग एंड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ.कृष्ण कांत गुप्ता और भौतिकी विभाग के एचओडी रविन्द्र जैन के निर्देशन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग में जीवीएम गल्र्स कॉलेज सोनीपत की दीपांशी गोयल ने बाजी मारी, जबकि क्विज प्रतियोगिता अग्रवाल कॉलेज की सिमरन ने बाजी कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
पोस्टर मेकिंग में 89 रजिस्ट्रेशन और क्विज प्रतियोगिता में 753 रजिस्ट्रेशन हुए। इस प्रतियोगिताओं में न केवल पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों से बल्कि देश के अन्य जिलों यानी दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों ने भी हिस्सा लिया। विशेषज्ञ समिति ने विषय भौतिकी: 21 वीं सदी परिप्रेक्ष्य" पर आधारित पोस्टरों के मूल्यांकन के बाद सर्वश्रेष्ठ 3 पोस्टर का चयन किया।
पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम
1. प्रथम: दीपांशी गोयल, (बीएससी.) जीवीएम गल्र्स कॉलेज सोनीपत
2. सेकेंड: तृप्ति बख्शी, बाहिनी निवेदिता कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
3. तृतीय: श्वेता तिवारी, (बीएससी, फिजिक्स ऑनर्स। प्रथम वर्ष) कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
क्विजा प्रतियोगिता के परिणाम
1. प्रथम: सिमरन, एमएससी (फिजिक्स फाइनल ईयर) अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़
2. सेकेंड: अनीशा, बीएससी. (फाइनल ईयर) हिंदू गल्र्स कॉलेज सोनीपत
3. तृतीय: अंजलि यादव, बीएससी (फाइनल ईयर) गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन फरीदाबाद