ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनगर निगम मुख्यालय का नया भवन सेक्टर-12 में बनेगा

नगर निगम मुख्यालय का नया भवन सेक्टर-12 में बनेगा

नगर निगम मुख्यालय का नया भवन सेक्टर-12 में बनेगा -नगर निगम ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा -करीब 42.24 करोड़ रुपये की आएगी लागत -दो बेसमेंट समेत सात मंजिला होगा नया भवन फरीदाबाद। वरिष्ठ...

नगर निगम मुख्यालय का नया भवन सेक्टर-12 में बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 20 Sep 2018 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद नगर निगम का नया मुख्यालय सेक्टर-12 में बनेगा। लघु सचिवालय के सामने खाली पड़ी करीब दो एकड़ जमीन पर मुख्यालय का सात मंजिला भवन खड़ा होगा। इस परियोजना को मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है। इस परियोजना पर करीब 42.24 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नगर निगम की वित्त संविदा कमेटी सदस्यों का दावा है कि अक्तूबर में मुख्यमंत्री मनोहरलाल इसका शिलान्यास करेंगे। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के नागरिकों को नया भवन बनने से सुविधा होगी। अधिकारियों का दावा है कि यह आधुनिकतम तकनीक के साथ विभिन्न सुविधाओं से युक्त लघु सचिवालय से बेहतर भवन होगा। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत राज्य सरकार इस परियोजना के लिए बजट जारी कर चुकी है। जल्द ही इसकी स्वीकृति के साथ ही इसका शिलान्यास होगा। नगर निगम के शहर में तीन जोन है। नए भवन में नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाए होंगी। एक से अधिक एकल खिड़की होगी। जहां नागरिकों को विभिन्न विभागों में चक्कर लगाने के बजाए एक ही खिड़की पर सुविधा मिलेगी। पूरा भवन वातानुकूलित होगा और बैठने और पार्किंग की पर्याप्त सुविधा होगी। सेक्टर-12 प्रशासनिक सेक्टर है। यह शहर के बीचोबीच है। इस सेक्टर में न्यायिक परिसर, प्रशासनिक लघु सचिवालय, तहसील भवन, रेडक्रॉस सोसाइटी भवन, सामान एवं सेवाकर भवन, सेंट्रल थाना, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मुख्यालय जैसे बड़े कार्यालय हैं। -----------दो बेसमेंट समेत सात मंजिला होगा नया भवन सेक्टर-12 में बनने वाला नगर निगम का नया भवन दो बेसमेंट समेत सात मंजिला होगा। नगर निगम मुख्यालय के नए भवन में दो बेसमेंट प्रस्तावित किए गए हैं, जहां दोनों बेसमेंट में पार्किंग स्थल होगें। जहां करीब 500 गाड़ियों के एक साथ पार्किंग होने की व्यवस्था होगी। भूतल समेत इस भवन को पांच मंजिला बनाया जाएगा। प्रत्येक तल पर नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के दफ्तर होंगे। आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा नया भवनअधिकारियों का दावा है कि यह नया भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। सूत्रों के मुताबिक पूरा भवन वातानुकूलित होगा। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इंटरनेट सेवा सुदृढ़ होगी। नगर निगम का आइटी सेल आधुनिकतम बनाने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। -------------वर्षा जल संचयन की होगी व्यवस्थानए मुख्यालय परिसर में वर्षा के पानी का संचयन बखूबी होगा। छत और परिसर का एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होगा। पूरा पानी जमीन में संचयन होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित की जाएगी। यह भूजल की कृत्रिम रिचार्ज प्रक्रिया है। जिससे भूजल का प्राकृतिक स्थिति में भंडारण होता है। इससे छत और परिसर में जमा होने वाले बारिश के पानी को पाइप के माध्यम से जमीन में डाला जाता है। नए भवन का निर्माण में वर्षा जल संचयन प्रणाली को प्राथमिकता दी गई है। ---------------फायर अलार्म नियंत्रण सिस्टमनए भवन में आधुनिकतम फायर अलार्म सिस्टम प्रस्तावित है, जो किसी भी प्रकार के धुएं को कैच करके अलार्म बजा देगा। इस सिस्टम के कारण पूरी बिल्डिंग नो स्मोकिंग जोन बन जाएगी। आग बुझाने के आधुनिकतम संयंत्र लगेंगे। सभी तलों पर आपातकालीन निकासी द्वार होंगे। साथ ही सभी तलों पर पर्याप्त अग्निशमन उपकरण भी लगेंगे। -----------सौर ऊर्जा का होगा उपयोग नए भवन में सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। इसके लिए सोलर एनर्जी पैनल लगेंगे। बिजली खर्च को कम करने के लिए नए भवन में अधिकांशत: सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। भवन की छत पर करीब 50 किलोवाट के लिए पैनल लगेंगे। इसे घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है। सौर ऊर्जा के उपयोग से बिजली का खर्च एकाएक कम हो जाएगा। -----------------जमीन पर हो रही पार्किंग से कमाई जहां नया मुख्यालय बनेगा, वहां मौजूदा स्थिति अतिक्रमण जैसी है। इस जमीन पर अवैध पार्किंग होती है। जिला प्रशासन ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के आसपास का ठेका करीब 29 लाख रुपये में छोड़ा हुआ है। जिसकी आड़ में अपराधिक प्रवृति के लोग वहां लोगों ने अवैध वसूली करते हैं। जहां नगर निगम का मुख्यालय बनाया जाना है, वहां हजारों वाहन प्रतिदिन खड़े होते हैं। -------------सुमनबाला, महापौर: नगर निगम का नया मुख्यालय सेक्टर-12 में बनेगा। इसके शिलान्यास के लिए उम्मीद की जानी चाहिए कि एक-दो दिन में मुख्यमंत्री का समय तय हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें