ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएनआरआई महिला की हत्या का राज पोस्टमार्टम से खुलेगा

एनआरआई महिला की हत्या का राज पोस्टमार्टम से खुलेगा

सूरजकुंड के पांच सितारा होटल के कमरे में 42 वर्षीय पत्नी ऋतु की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार दोपहर बाद लंदन से उनके पति अरुण कुमार फरीदाबाद स्थित होटल पहुंचे। तब तक जिस कमरे के बाथटब में ऋतु का शव पड़ा...

सूरजकुंड के पांच सितारा होटल के कमरे में 42 वर्षीय पत्नी ऋतु की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार दोपहर बाद लंदन से उनके पति अरुण कुमार फरीदाबाद स्थित होटल पहुंचे। तब तक जिस कमरे के बाथटब में ऋतु का शव पड़ा...
1/ 2सूरजकुंड के पांच सितारा होटल के कमरे में 42 वर्षीय पत्नी ऋतु की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार दोपहर बाद लंदन से उनके पति अरुण कुमार फरीदाबाद स्थित होटल पहुंचे। तब तक जिस कमरे के बाथटब में ऋतु का शव पड़ा...
सूरजकुंड के पांच सितारा होटल के कमरे में 42 वर्षीय पत्नी ऋतु की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार दोपहर बाद लंदन से उनके पति अरुण कुमार फरीदाबाद स्थित होटल पहुंचे। तब तक जिस कमरे के बाथटब में ऋतु का शव पड़ा...
2/ 2सूरजकुंड के पांच सितारा होटल के कमरे में 42 वर्षीय पत्नी ऋतु की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार दोपहर बाद लंदन से उनके पति अरुण कुमार फरीदाबाद स्थित होटल पहुंचे। तब तक जिस कमरे के बाथटब में ऋतु का शव पड़ा...
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 27 Apr 2018 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सूरजकुंड के पांच सितारा होटल के कमरे में 42 वर्षीय पत्नी ऋतु की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार दोपहर बाद लंदन से उनके पति अरुण कुमार फरीदाबाद स्थित होटल पहुंचे। तब तक जिस कमरे के बाथटब में ऋतु का शव पड़ा हुआ था, उस कमरे से बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी।

एनआरआई महिला की मौत के बाद ही सूरजकुंड के अतिरिक्त थानाध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में थाने से कई पुलिसकर्मी होटल पहुंच गए। जहां उन्होंने कमरे को बंद करते हुए कड़ा पहरा शुरू कर दिया। एनआईटी एसीपी के अलावा सीन ऑफ क्राइम टीम एफएसएल की डॉक्टर मनीषा भी टीम सहित घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर क्राइम टीम में मौजूद पुलिस अफसरों ने मौत के कारण खंगाले, लेकिन अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका।

ऋतु ने दूसरी और व्यवसायी ने की थी यह तीसरी शादी

पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतका की पहचान अरुण कुमार की 42 वर्षीय पत्नी ऋतु के रूप में हुई है। मृतका की बहनों के मुताबिक ऋतु की यह दूसरी और अरुण की यह तीसरी शादी थी।

जुलाई-अगस्त से रह रही थी भारत में

ऋतु जुलाई-अगस्त 2017 से इंडिया में कभी बहनों के पास व कभी होटल में रहती थी। ऋतु की तीन बहनें और एक भाई साउथ दिल्ली में रहते हैं। वह 22 अप्रैल से इस होटल में ठहरी हुई थी। मृतका के पति अरुण से घटना के संबध में जानकारी ली गई। इस पर पति अरुण ने बताया कि उसे किसी पर कोई शक नहीं है।

होटल प्रबंधन ने पुलिस व डॉक्टरों को किया था सूचित

गुरुवार को जब मृतका की बहन ने होटल में पहुंचकर कमरा खुलवाया तो उन्होंने देखा कि ऋतु कमरे में नहीं है। उन्होंने बाथरूम को चेक किया तो ऋतु का शव बाथटब में पड़ा मिला। बाथरूम में ही उसके चप्पल पड़े हुए थे। होटल प्रबंधन ने तुरंत ही पुलिस व डॉक्टर को सूचित किया। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने जांच के बाद ऋतु को मृत घोषित कर दिया। उस समय तुरंत पति को फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह इस समय किसी काम से लंदन में है और वहां से चल रहे हैं। इसके पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया। पति के आने के बाद ही शव को होटल से बीके अस्पताल के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की है, मगर पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

-------------समाप्त---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें