ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्मार्ट सिटी में दिल्ली की तरह होगी पेड पार्किंग

स्मार्ट सिटी में दिल्ली की तरह होगी पेड पार्किंग

स्मार्ट सिटी में दिल्ली की तरह होगी पेड पार्किंग फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता दिल्ली की तर्ज पर शहर में जगह-जगह पैड (भुगतान) पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिसके तहत घंटे के आधार पर पार्किंग शुल्क वसूला...

स्मार्ट सिटी में दिल्ली की तरह होगी पेड पार्किंग
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 26 Oct 2018 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की तर्ज पर शहर में जगह-जगह पेड (भुगतान) पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके तहत घंटे के आधार पर पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा। पहले चार घंटे के बाद हर दो घंटे में पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इस बाबत ई-टेंडरिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है। संभवतया 26 नवंबर तक टेंडर करने का समय दिया जाएगा।-------------------------अधिसूचित किए जाएंगे पार्किंग स्थलशहरी स्थानीय निकाय की योजना लागू हुई तो शहर में जगह-जगह पार्किंग स्थल अधिसूचित किए जाएंगे। सरकारी महकमों के अलावा इच्छुक लोग अपनी निजी जमीन को भी पार्किंग के लिए अधिसूचित करवा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम प्रशासन से संपर्क करना होगा। हालांकि इसके लिए कम से कम कितना क्षेत्रफल निर्धारित होगा, इस बारे में दिशा निर्देश दिए जाएंगे। बहरहाल, क्षेत्रफल अधिसूचित होने के बाद लोग अपनी जमीन को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग कर सकेंगे।---------------------दो रुपये से लेकर पचास रुपये तक होगा शुल्कसरकार की प्रस्तावित योजना के मुताबिक पहले चार घंटे का पार्किंग शुल्क दो रुपये से लेकर पचास रुपये तक होगा। दो रुपये दो पहिया को और पचास रुपये भारी कॉमर्शियल वाहन के लिए होगा। कार वालों को पंद्रह रुपये देने होंगे तो हल्के कॉमर्शियल वाहन से 20 रुपये वसूला जाएगा। इसके अलावा चार घंटे बाद बाइक से हर दो घंटे पर दो से तीन रुपये वसूले जाएंगे। कार और हल्के कॉमर्शियल वाहनों से चार घंटे के बाद हर दो घंटे पर अतिरिक्त पांच रुपये वसूले जाएंगे। कॉमर्शियल भारी वाहनों को पहले चार घंटे के बाद हर दो घंटे पर दस रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।---------------------------यह होगा मासिक पास का शुल्क300 रुपये दो पहिया के लिए 600 रुपये कार के लिए 400 रुपये तिपहिया के लिए 800 रुपये हल्के कॉमर्शियल वाहन के लिए 1000 रुपये भारी कॉमर्शियल वाहन के लिए-------------------------शहर में फिलहाल तीन जगह पार्किंगनगर निगम, जिला प्रशासन और हुडा की तरफ से शहर में तीन जगह वैध पार्किंग स्थल चल रहे हैं। नगर निगम ने एनआईटी रोज गार्डन पर पार्किंग स्थल अधिसूचित किया हुआ है तो हुडा ने टाउन पार्क और जिला उपायुक्त ने सेक्टर-12 लघु सचिवालय के पास पार्किंग की अनुमति दी हुई है। यहां सरकारी महकमों की तरफ से पार्किंग ठेके पर दी जाती है।-----------------------मल्टीलेवल पार्किंग की भी है योजनास्मार्ट सिटी में पैड पार्किंग व्यवस्था से पहले मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव भी नगर निगम प्रशासन के पास लंबित है। कई वर्षों से इस पर काम चल रहा है, लेकिन इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। एनआईटी नंबर एक धोबी घाट के अलावा ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित कई जगह मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर सर्वे किया जा चुका है। नगर निगम की योजना शाखा के अधिकाारियों का कहना है कि संबंधित योजना पर काम चल रहा है, लेकिन यह कब तक पूरा होगा? इस बारे में अधिकारी खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें