ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में तैयार हो रहा बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र

नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में तैयार हो रहा बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र

जिले के खिलाड़ियों को अब रहने, खाने व खेल के सामान की कोई कमी नहीं आएगी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है। करीब...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में तैयार हो रहा बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 07 Aug 2017 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के खिलाड़ियों को अब रहने, खाने व खेल के सामान की कोई कमी नहीं आएगी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है। करीब तीन करोड़ की लागत से बनने वाला यह केंद्र आगामी छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिला स्तर के एकमात्र नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है। हालांकि सरकार की ओर से घुघेरा में बड़ा स्टेडियम बनाने को काफी समय पहले मंजूरी मिल गई थी, लेकिन उसे बनने में अभी काफी समय है। जिसे देखते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों को अखरने वाली लगभग सभी कमियों को पूरा किया जाएगा। खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए विभाग की ओर से काफी पहले से इसकी मांग की जा रही थी। ये होंगी सुविधाएं :- इस बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र में खिलाड़ियों के रहने व खाने की पूरी व्यवस्था होगी। इसके अलावा सभी खेलों से संबंधित खेल का सामान उपलब्ध होगा। इस केंद्र में एक नाट्यशाला भी होगी, जिसमें कला व संगीत में रूचि रखने वाले बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अभी कुछ दिन पूर्व स्टेडियम में राज्य स्तरीय संगीत व कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें स्थान अभाव के कारण प्रदेश के बच्चों के लिए अन्य जगहों पर ठहरने की व्यवस्था की गई थी तथा प्रशिक्षक भी दूसरे जिले से बुलाने पड़े थे। सुविधा केंद्र के बन जाने के बाद सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। फिलहाल दूसरे जिलों में जाते हैं खिलाड़ी :- जिला स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव होने के कारण मुक्केबाज, ताइक्वांडो, कुश्ती आदि के खिलाड़ियों को दूसेर जिलों या राज्यों में प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए जाना पड़ता है। जिससे उनके समय व पैसे की बर्बादी होती है। वहीं कुछ खिलाड़ी व संगीत प्रेमी दूर न जाने की वजह से मन मारकर रह जाते हैं। जिससे उनकी प्रतिभा दब जाती है। इस केंद्र के बन जाने से खिलाड़ियों को अपने जिले में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अगले छह माह में तैयार हो जाएगा केंद्र :- जिला खेल अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में बहुउद्देशीय खिलाड़ी सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। तीन करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन छह माह के भीतर पूर्ण हो जाएगा। जिसके लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये आ चुके है, जोकि पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दिए हैं। इसका निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। इस केंद्र के बन जाने से खिलाड़ियों की अधिकतर समस्याएं दूर हो जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें