ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसंदिग्ध परिस्थितयों में जनशताब्दी एक्सप्रेस से महिला व एक बच्चा गायब

संदिग्ध परिस्थितयों में जनशताब्दी एक्सप्रेस से महिला व एक बच्चा गायब

जनशताब्दी एक्सप्रेस से महिला व एक वर्ष के बच्चे का अपहरण जनशताब्दी एक्सप्रेस से महिला व एक वर्ष के बच्चे का अपहरण जनशताब्दी एक्सप्रेस से महिला व एक वर्ष के बच्चे का...

संदिग्ध परिस्थितयों में जनशताब्दी एक्सप्रेस से महिला व एक बच्चा गायब
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 05 Sep 2018 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

भरतपुर मायके से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर बल्लभगढ़ स्थित ससुराल लौट रही फरीदाबाद में तैनात पटवारी की पत्नी व उसका एक वर्षीय बेटा संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो गए। आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक महिला व उसके बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है। जीआरपी ने इस संबंध में मामला दर्ज कर गायब महिला की तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला व उसके बच्चे की तलाश के लिए दो टीमें बनाई हैं, जो भरतपुर से निजामुद्दीन तक रेलवे स्टेशन व रेलखंड पर जाकर उनकी तलाश में जुटी हैं। इस संबंध में पुलिस निजामुद्दीन व मथुरा स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा चुकी है, लेकिन जीआरपी को इसमें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।संजय कॉलोनी निवासी अमित चौहान पटवारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने रक्षाबंधन से पहले 17 अगस्त को अपनी 24 वर्षीय पत्नी सोनम व एक वर्षीय बेटे को भरतपुर स्थित ससुराल भेजा था। 29 अगस्त को जनशताब्दी से वापसी का आरक्षित टिकट था। इसके चलते निर्धारित समय पर भरतपुर से महिला सोनम व एक वर्षीय बेटे को उसके भाई ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के निर्धारित सीट व डिब्बे में बैठाया था। पटवारी अमित चौहान ने बताया कि फोन पर पत्नी ने कहा था कि ट्रेन असावटी रेलवे स्टेशन के समीप में पहुंच चुकी है, आप बल्लभगढ़ स्टेशन पहुंच जाओ। वह बल्लभगढ़ स्टेशन पहुंचा लेकिन पत्नी और बेटा नहीं उतरे। तुरंत इसकी सूचना जीआरपी बल्लभगढ़ को दी। जीआरपी के साथ पटवारी अमित चौहान निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन के टीटी से संपर्क साधा। सूची के मुताबिक सोनम ने भरतपुर से निर्धारित सीट पर सफर शुरू किया था। इसके बाद वह मायूस होकर बल्लभगढ़ पहुंचे। पत्नी व एक वर्षीय बच्चे के गायब होने परेशान पटवारी अमित चौहान का मानना है कि जरूर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। -----------------बच्चे के जन्मदिन की तैयारियां रह गईं अधूरी9 सितंबर को उसके बेटे चिराग का जन्मदिन है। इसे लेकर संजय कॉलोनी में जन्म दिन की तैयारियां पूरी चल रही थीं। पीड़ित पटवारी अमित चौहान ने बताया कि इसे लेकर उसने हलवाई तक बुक कर दिया गया था। कार्यक्रम को लेकर अन्य तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस घटना से उसे झकझोर कर रख दिया। पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द उनका पता लगाया जाए।कॉल डिटेल से जीआरपी को है उम्मीदजीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि ट्रेन से महिला व उसके बच्चे का गायब हो जाना गंभीर बात है। इसे लेकर उन्होंने इनकी तलाश में दो टीमें बनाई हैं। इनमें एक टीम में बल्लभगढ़ जीआपी चौकी इंचार्ज सूरतपाल व दूसरी टीम में चेतराम समेत कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने के लिए जीआरपी अंबाला के साइबर सैल क्राइम में भेजी हुई है। इसके अलावा भी सेक्टर-30 पुलिस लाइन में साइबर सैल की मदद ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें