ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादजरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर निगरानी

जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर निगरानी

उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने आवश्यक वस्तु विधेयक-1955 व संसोधित-2020 के तहत आदेश पारित कर...

जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर निगरानी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 27 Apr 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने आवश्यक वस्तु विधेयक-1955 व संसोधित-2020 के तहत आदेश पारित कर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर निगरानी रखने तथा थोक एवं खुदरा विक्रताओं द्वारा विक्रित की जा रही आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की जानकारी रखने व कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से जिला के तीनों उपमंडलों में उपमंडल स्तर पर वरिष्ठï अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। उपायुक्त ने आदेशों में बताया कि उपमंडल पलवल में एसडीएम कंवर सिंह, तहसीलदार पलवल रोहताश, भार एवं माप विभाग के निरीक्षक महेंद्र तथा जिला आबकारी एवं कर विभाग पलवल के निरीक्षक रामसिंह की टीम बनाई गई है। उपमंडल होडल में एसडीएम होडल संदीप अग्रवाल, तहसीलदार होडल संजीव नागर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की निरीक्षक हेमलता व जिला आबकारी एवं कर विभाग के निरीक्षक राजेंद्र सिंह की टीम बनाई गई है तथा उपमंडल हथीन में एसडीएम वकील अहमद, नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एएफएसओ सुरेश पांचाल व जिला आबकारी एवं कर विभाग के निरीक्षक रविंद्र सिंह की टीम गठित की गई है। यह टीमें आवश्यक वस्तुओं की सुचारू पूर्वक आपूर्ति तथा कीमतों के नियंत्रण के संबंध में उचित कार्यवाही अमल में लाएगी। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही विभिन्न प्रकार की अफवाहों पर नजर रखेगी तथा आवश्यकता की सभी वस्तुओं की अधिक मात्रा में खरीद कर घर में संग्रहण करने तथा थोक विक्रेताओं द्वारा मुनाफा कमाने या कालाबाजारी करने जैसी गतिविधियों पर नजर रखेगी तथा उचित कार्रवाई अमल में लाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े