ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादविज-ओ-ब्रिज में मोदी केयर को पहला पुरस्कार

विज-ओ-ब्रिज में मोदी केयर को पहला पुरस्कार

एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में मंगलवार को बीबीए विभाग की ओर से औद्योगिक प्रदर्शनी और कार्यशाला 'विज-ओ-ब्रिज' का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल...

विज-ओ-ब्रिज में मोदी केयर को पहला पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 10 Oct 2017 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में मंगलवार को बीबीए विभाग की ओर से औद्योगिक प्रदर्शनी और कार्यशाला 'विज-ओ-ब्रिज' का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एसएस बांगा ने कार्यक्रम की शुरुआत में दीप जलाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने छात्रों और अतिथियों को संबोधित किया। इसके बाद छात्रों को सफल उद्योग से जुड़े व्यक्तित्व पर प्रेरक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इसके बाद लगाई गई प्रदर्शनी में कुल 20 स्टॉल लगाए गए। इसमें ऑटो मोबाइल, आईटी, बुक, कोचिंग इंस्टीट्यूट, बुक पब्लिशिंग, सीसीटीवी, एविएशन, पर्सनल केयर आदि उद्योगों से जुड़े स्टॉल शामिल रहे। औद्योगिक इकाईयों की स्टाल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मोदी केयर को मिला। वहीं दूसरा पुरस्कार मोहन ऑयल मिल के नाम रहा। तीसरा पुरस्कार फ्लेज इंस्टीटयूट ऑफ ऑटोमेशन ने पाया। छात्रों की श्रेणी में चौधरी इंडस्ट्रीज से मनीषा और भूपेंद्र विजेता रहे। आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से नेहा और ललित को दूसरा स्थान मिला। सिस्टेमिक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से प्रभजोत व अजोना तीसरे स्थान पर रहे। प्रो. डॉ. सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, वीरेंद्र भसीन और सुरभि ने कार्यक्रम संचालन में विशे, भूमिका निभाई। रश्मि रतूड़ी, अंकिता रंजन, निशा सिंह, कुमारी रुचि चौहान आदि ने विशेष सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें