Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMobile Phone Found in Neemka Jail Inmate Manoj Under Investigation
नीमका जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल

नीमका जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल

संक्षेप: बल्लभगढ़ के नीमका जेल में एक बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने का मामला सामने आया है। 2 अप्रैल को सुरक्षा वार्ड नंबर 2 की तलाशी में एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें सिम कार्ड भी था। जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना...

Thu, 3 April 2025 08:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबाद
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला नीमका जेल में एक बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन को एसटीएफ पलवल यूनिट से गुप्त सूचना मिली थी कि जेल के सुरक्षा वार्ड नंबर 2 में बंद बंदी मनोज के पास एक मोबाइल फोन है। 2 अप्रैल को दोपहर 2:01 बजे जेल प्रशासन ने सुरक्षा वार्ड की तलाशी ली, जहां जमीन में दबा हुआ हरे रंग की पॉलिथीन में एक मोबाइल फोन मिला। इसमें सिम कार्ड भी मौजूद था। जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल सचिन कुमार ने बताया कि एसटीएफ पलवल यूनिट से सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई की। तलाशी के दौरान ड्यूटी कर्मचारी सुरजीत, अजीत, श्यामसुंदर और उप सहायक अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। मोबाइल फोन बंदी मनोज के कब्जे में पाया गया, जो पन्हेडा खुर्द का निवासी है।

पुलिस ने बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंचा और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था। जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है।