Missing Student Case Police Search for College Girl in Palwal रहस्यय परिस्थितियों में कॉलेज छात्रा लापता, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMissing Student Case Police Search for College Girl in Palwal

रहस्यय परिस्थितियों में कॉलेज छात्रा लापता

पलवल में एक छात्रा कॉलेज पढ़ाई के लिए घर से गई, लेकिन वह कॉलेज और घर नहीं पहुंची। उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रा की तलाश के लिए एक टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 27 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on
रहस्यय परिस्थितियों में कॉलेज छात्रा लापता

पलवल। घर से कॉलेज में पढ़ाई करने गई छात्रा न तो कॉलेज पहुंची और न ही वापस देर शाम तक घर। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा का सुराग लगाकर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, होडल इलाका निवासी एक पिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है। 26 दिसंबर को रोजाना की तरह सुबह घर से कॉलेज के लिए गई थी। लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता होने लगी। उन्होंने इस बारे में कॉलेज में पता किया तो उसकी बेटी सुबह से कॉलेज नहीं पहुंची और न ही घर वापस आई। जिसके बाद उन्होंने छात्रा की अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। एक टीम गठित कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।