Minister Rajesh Nagar Addresses Public Issues in Ballabgarh Promises Immediate Solutions बड़ौली गांव में वाल्मिकी चौपाल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करें अधिकारी: राजेश नागर, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMinister Rajesh Nagar Addresses Public Issues in Ballabgarh Promises Immediate Solutions

बड़ौली गांव में वाल्मिकी चौपाल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करें अधिकारी: राजेश नागर

बल्लभगढ़ में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार को लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का समाधान मौके पर किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का समय पर निवारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
बड़ौली गांव में वाल्मिकी चौपाल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करें अधिकारी: राजेश नागर

बल्लभगढ़। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने निवास भतौला में खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश का मौके पर ही निराकरण कर दिया। कुछ समस्याओं के बारे में अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाने का समय मांगा है। उन्होंने अधिकारियों को बड़ौली गांव की वाल्मिकी चौपाल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया। राज्यमंत्री नागर ने इस मौके पर कहा कि वह अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण करें। जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। जानबूझकर लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपनी समस्या लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि नगर निगम ने 29 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है। जिस पर नागर ने अधिकारियों को निर्देश देकर इस मामले में व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को जल्द से जल्द राहत दी जाएगी। बडोली गांव से आए लोगों ने उनकी बाल्मीकि चौपाल के टपकने की शिकायत रखी। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जल्द से जल्द इसका एस्टीमेट बनाकर इस काम को करवा दिया जाएगा। उन्होंने इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी एस्टीमेट बनाने के निर्देश जारी कर दिए। इसी प्रकार सूर्य विहार पार्ट 2 में गली नंबर 16 को बनाने और अपनी सीवर आदि की समस्या लेकर पहुंचे। लोगों की समस्या को दूर करने के लिए भी उन्होंने आदेश कर दिए। इसी प्रकार अन्य समस्याओं को भी दूर करने के उन्होंने मौके पर निर्देश जारी किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।