ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददूध-सब्जी वाले भी हड़ताल में शामिल

दूध-सब्जी वाले भी हड़ताल में शामिल

केंद्र सरकार पर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का कोई असर न होने पर ट्रांसपोर्टर ने अब दूध और फल-सब्जी की ढुलाई करने वाले ट्रकों को भी हड़ताल में शामिल करने का निर्णय लिया है। ये ट्रक मंगलवार से हड़ताल में...

दूध-सब्जी वाले भी हड़ताल में शामिल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 23 Jul 2018 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार पर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का कोई असर न होने पर ट्रांसपोर्टर ने अब दूध और फल-सब्जी की ढुलाई करने वाले ट्रकों को भी हड़ताल में शामिल करने का निर्णय लिया है। ये ट्रक मंगलवार से हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। वहीं उद्योगों पर हड़ताल का असर होना शुरू हो गया है। कुछ फैक्टरियों ने अपना उत्पादन कम करना शुरू कर दिया है। वहीं पेट्रोल पंपों पर भी डीजल की बिक्री में कमी आ गई है। स्थानीय ट्रांसपोर्ट यूनियन के महासचिव सुभाष कौशिक ने बताया कि सभी ट्रक मालिक एकजुट हैं। केंद्र सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। मजबूरी में उन्हें दूध और सब्जी की आपूर्ति में लगे ट्रकों को हड़ताल में शामिल करने का निर्णय लेना पड़ा है। मंगलवार से ये ट्रक हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। वहीं हड़ताल की अवहेलना कर माल लोड कर रहे ट्रकों के परमिट जब्त किए जा रहे हैं। यूनियन सड़कों पर एक भी ट्रक नहीं चलने देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें