ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददाखिले के लिए जारी नहीं हुई मेरिट सूची

दाखिले के लिए जारी नहीं हुई मेरिट सूची

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता प्रदेशभर के कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए मेरिट सूची बुधवार को जारी नहीं हुई। तकनीकी खामी के चलते सूची जारी नहीं होने से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक...

दाखिले के लिए जारी नहीं हुई मेरिट सूची
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 05 Jul 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता प्रदेशभर के कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए मेरिट सूची बुधवार को जारी नहीं हुई। तकनीकी खामी के चलते सूची जारी नहीं होने से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दाखिला प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई। कॉलेजों में देर शाम तक सूची जारी होने का इंतजार होता रहा, लेकिन निदेशालय की ओर से कोई सूचना नहीं मिली। ऐसे में छात्र और कॉलेज प्रबंधन परेशान रहे। कॉलेजों में दाखिले का दौर तय कार्यक्रम के मुताबिक शुरू नहीं हो पाया। निदेशालय की ओर से मेरिट सूची जारी नहीं होने से कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया गुरुवार तक के लिए टाल दी गई है। गौरतलब है कि निदेशालय की ओर से चार जुलाई को मेरिट सूची आनी थी और पांच जुलाई से दाखिले शुरू होने थे। करीब चार बजे उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निदेशक ए श्रीनिवास ने हिन्दुस्तान को फोन पर आधे घंटे में सूची जारी होने की बात कही थी, लेकिन देर शाम तक सूची जारी नहीं हुई। सर्वर डाउन होने से सूची जारी नहीं हुई दाखिले के लिए सोमवार को कॉलेजों को मिले निर्देशानुसार चार जुलाई तक मेरिट सूची जारी करने की सूचना दी गई थी। वहीं वेबसाइट पर भी पांच जुलाई को सुबह 11 बजे मेरिट सूची जारी होने की सूचना थी। लेकिन मंगलवार को सर्वर डाउन होने के वजह से सूची जारी नहीं हुई। इसके बाद निदेशालय ने दोपहर ढाई बजे तक सूची जारी होने की सूचना दी गई, लेकिन देर शाम तक भी सूची जारी नहीं हो सकी। दाखिले को पहुंचे छात्र बैरंग लौटे तय कार्यक्रम के तहत बुधवार सुबह नौ बजे से ही कॉलेजों में छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया था। कॉलेजों में बनाए गए हेल्प डेस्क और सूचना बोर्ड के जरिए दोपहर बाद सूची जारी होने की जानकारी दी गई। दाखिले को पहुंचने वाले छात्र प्रक्रिया शुरू नहीं होने की वजह से मायूस हुए। दोपहर तक छात्र कॉलेज आकर दाखिला संबंधी जानकारी जुटाते रहे। डिजिटल की परीक्षा में फिर फेल हुआ निदेशालय गौरतलब है कि इस बार सभी कॉलेजों के लिए केंद्रीयकृत ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है। दाखिले को डिजिटल करने की परीक्षा में निदेशालय पहले दिन ही नाकाम नजर आया। इससे पहले राजकीय कॉलेजों में भी ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया लागू करते वक्त अक्सर सर्वर की दिक्कत से दाखिले प्रभावित होते थे। इस बार भी तकनीकी खामी के चलते दाखिले तय समय पर शुरू नहीं हो सके। निदेशालय की ओर से नहीं मिला माकूल जवाब दोपहर ढाई बजे सूची जारी होने की सूचना के बावजूद देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिली। इस मामले पर कॉलेज दिनभर निदेशालय को फोन और मेल करते रहे, लेकिन प्रबंधन के मुताबिक निदेशालय की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इससे दुविधा का समाधान भी नहीं हो पाया। ऐसे में गुरुवार को भी दाखिला प्रक्रिया को लेकर शंका बनी है। ---------------------- छात्रों की परेशानी हेमंत सेक्टर-18- बीकॉम के लिए आवेदन किया है। दाखिले को लेकर काफी उत्साहित था। लेकिन कॉलेज आकर पता चला दाखिले नहीं होंगे। दाखिला नहीं होने से निराशा हुई है। कल आने को बोला है। कोमल, डबुआ कॉलोनी : बीबीए के लिए आवेदन किया है। पूरी उम्मीद थी कि पहली सूची में ही दाखिला मिल जाएगा। भाई ऑफिस की छुट्टी लेकर साथ आया है, लेकिन सूची नहीं होने की वजह से दाखिला नहीं हो पाया। पूजा, बल्लभगढ़- बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया है। मम्मी के साथ सुबह नौ बजे से दाखिले के लिए कॉलेज आई हूं। लेकिन आज दाखिला नहीं होने की जानकारी मिली है। अब कल फिर से आना होगा। सुदीपा, सेक्टर-18- जर्नलिज्म के लिए आवेदन किया हुआ है। नंबर अच्छे हैं इसलिए पूरी तैयारी के साथ दाखिला लेने आई थी, लेकिन पता चला है कि अभी तक सूची ही नहीं आई है। अब कॉलेज वालों ने कल आने के लिए कहा है। कॉलेजों की बात डॉ. वंदना मोहला, प्राचार्य, केएल मेहता दयानंद कॉलेज: तकनीकी दिक्कतों के चलते सूची जारी नहीं हो पाई है। दाखिले के लिए आने वाली छात्राओं को गुरुवार को आने की सूचना दी गई है। दाखिला प्रक्रिया का कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ेगा। नीलम दहिया, नोडल अधिकारी, पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, सेक्टर-16: सुबह सूचना दी गई कि दोपहर ढाई बजे तक मेरिट सूची जारी होगी। लेकिन शाम तक सूची जारी नहीं हुई है। दाखिले के लिए सुबह से छात्र पहुंचने लगे थे। उम्मीद है कि गुरुवार से दाखिले शुरू हो पाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें