ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएमडीयू पीएचडी की परीक्षाएं छह फरवरी से

एमडीयू पीएचडी की परीक्षाएं छह फरवरी से

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की एमफिल, प्री-पीएचङ्मी, पीएचडी कोर्स वर्क प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि...

एमडीयू पीएचडी की परीक्षाएं छह फरवरी से
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 30 Jan 2018 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की एमफिल, प्री-पीएचङ्मी, पीएचडी कोर्स वर्क प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि एमफिल व प्री-पीएचडी, पीएचडी कोर्स वर्क- रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षा, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, संस्कृत, समाजशास्त्र, दृश्य कला, पत्रकारिता एवं जनसंचार, वाणिज्य, गणित, सांख्यिकी, जेनेटिक्स, फूड एंड टैक्नोलोजी, इनवायरमेंटल साइंसेज, बायोटेक (कॉमन विद पीएचडी एग्रीकल्चरल बायोटेक) के छात्र परीक्षा देंगे। इसके साथ ही जूलोजी, बॉटनी, कंप्यूटर साइंस (रनिंग इन कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट ऑनली), कैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलोजी, बायो कैमिस्ट्री, फारेंसिक साइंस, मेडिकल बायोटेक, फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, मैनजमेंट साइंस, फार्मासुयटिकल साइंस एंड लाइब्रेरी साइंस, पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस आदि की प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं होंगी। प्रवेश पत्र संबंधित विभागों से मिलेंगे और डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें