Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMDU Allows Re-Appear Exams for Failed Students Online Registration Open Until October 16

री-अपीयर परीक्षा फार्म 16 तक भर सकेंगे

फरीदाबाद, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए री-अपीयर परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र 16 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 7 Oct 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
री-अपीयर परीक्षा फार्म 16 तक भर सकेंगे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबद्ध सभी कॉलेजों में पढ़ रहे विभिन्न कोर्सों के अनुत्तीर्ण छात्र अब री-अपीयर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी 16 अक्तूबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के री-अपीयर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए बैचलर ऑफ कॉमर्स (4 वर्षीय - एडेड एवं एसएफएस), बीएससी (भौतिक विज्ञान), बीसीए (4 वर्षीय), बीटीटीएम (4 वर्षीय), बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार सहित सभी नियमित छात्र), बीबीए (4 वर्षीय), कला स्नातक - प्रथम सेमेस्टर (एनईपी 2020), एमए (अंग्रेजी), एमएससी (कंप्यूटर साइंस), एमकॉम - प्रथम सेमेस्टर (एनईपी 2020) आवेदन कर सकते हैं।

छात्र 16 अक्तूबर तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 23 अक्टूबर तक आवेदन करने पर 970 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा 3 नवंबर तक आवेदन करने पर 1940 रुपये की लेट फीस का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही एमकॉम, एमए और एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।