ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमानव रचना के छात्र ने डबल ट्रैप शूटिंग में झटका स्वर्ण

मानव रचना के छात्र ने डबल ट्रैप शूटिंग में झटका स्वर्ण

फरीदाबाद वरिष्ठ संवाददाता साउथ कोरिया के चैंग्वान में चल रहे आईएसएसएफ वल्र्ड चैम्पियनशिप में मानव रचना शैक्षिक संस्थान के छात्र अंकुर मित्तल ने व्यक्तिगत स्प्रधा के डबल ट्रैप शूटिंग में स्वर्ण पदक...

मानव रचना के छात्र ने डबल ट्रैप शूटिंग में झटका स्वर्ण
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 08 Sep 2018 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरिया के चैंग्वान में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मानव रचना शैक्षिक संस्थान के छात्र अंकुर मित्तल ने व्यक्तिगत स्पर्धा के डबल ट्रैप शूटिंग में स्वर्ण पदक झटका। उन्होंने 150 अंक में से 144 अंक पर निशाना लगाया। जबकि टीम इवेंट में कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। उनके साथ टीम स्पर्धा में मेरठ के शारदुल विहान और असद मोहम्मद थे। इससे मानव रचना विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। अंकुर मित्तल के पिता अशोक मित्तल ने बताया कि वह सोनीपत में रहते हैं। अंकुर दिल्ली के हसंराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद मानव रचना विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। इसके साथ ही वह दिल्ली स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेज में अभ्यास करता है। उसने वर्ष 2010-11 में सबजूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद से वह कभी पीछे नहीं देखा। वर्ष 2016-18 में विश्व रैकिंग में प्रथम स्थान पर रह चुका है। वहीं, इसके साथ ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी उनके नाम चल रहा है। उनका कहना है कि अभीतक उनका रिकॉर्ड कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है। वह वर्ष 2010 से अबतक 23 अंरतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक झटक चुके है। बताते है कि दिल्ली में अगले वर्ष (2019) आयोजित विश्व कप प्रतियोगिता में वह पदक झटक लेते हैं, तो ओलंपिक में उनका स्थान सुरक्षित हो जाएगा। इसके लिए वह साउथ कोरिया से लौट कर आने के बाद अभ्यास शुरू कर देंगे। उनके पिता के अनुसार वह रोजाना सात से आठ घंटे कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैं। उनकी जीत पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बधाई दी। उनका कहना है कि ऐसे खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें