ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादयुवाओं को टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया

युवाओं को टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया

युवाओं को टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में शनिवार को विज्ञान व कंप्यूटर विभाग की ओर से राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन...

युवाओं को टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 19 Jan 2019 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में शनिवार को विज्ञान व कंप्यूटर विभाग की ओर से राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने युवाओं को तकनीक के दुष्प्रभाव बताए। इससे पहले सेमिनार का शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जेसी बोस यूनीवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और संस्थान के प्राचार्य डॉ़ सतीश आहूजा ने दीप जलाकर किया। बाद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के आलोचक विषय पर वक्ताओं ने अपनी राय रखी। इस दौरान प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विज्ञान व तकनीक से हमारे जीवन व समाज का कोई भी पहलू अछूता नहीं रह गया है। इसलिए इसके दुष्प्रभाव को भी जानना भी जरूरी है। कहा कि युवाओं को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है। उन्होंने युवाओं को वर्चुअल जिंदगी जीने के बजाय अपना सामाजिक दायरा बढ़ाने की सलाह दी। सतीश आहूजा ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में खोजे जा रहे नए आयामों से छात्रों को अवगत कराना था। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुनीति आहूजा ने कहा कि युवा मोबाइल फोन की जगह रिश्तों को अहमियत दें यही समझाना मकसद सेमिनार का मकसद है। इस दौरान प्रो. एसके चक्रवर्ती और डॉ़ नसीब सिंह गिल ने भी विचार रखे। मौके पर डॉ़ आऱएस छिल्लर, डॉ़ वनीता सपरा, डॉ़ मनीषा गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें