ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादखेल महाकुंभ में इस वर्ष नौ खेलों का मुकाबले हुए कम

खेल महाकुंभ में इस वर्ष नौ खेलों का मुकाबले हुए कम

करीब तीन हजार खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रह जाएंगे वंचित फरीदाबाद वरिष्ठ संवाददाता खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें...

खेल महाकुंभ में इस वर्ष नौ खेलों का मुकाबले हुए कम
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 05 Oct 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खेल विभाग की ओर से जिलास्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित 15 खेलों के मुकाबले होंगे। जबकि पिछले वर्ष 24 खेलों का मुकाबले का आयोजन किया गया था। नौ खेलों का मुकाबले नहीं होने से जिले के करीब तीन हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित रह जाएंगे। इसके लिए खेल विभाग की ओर से शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। इसमें विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। दादा पोता एक टीम में ले सकेंगे हिस्सा खेल महाकुंभ में पहली बार ओपन आयुवर्ग में मुकाबला होगा। इसमें नौ वर्ष से 60 वर्ष तक के खिलाड़ी एक ही टीम में हिस्सा ले सकेंगे। अभीतक अंडर 14, अंडर 17 और ओपन आयुवर्ग के बीच ही मुकाबला हुआ करता था। कुश्ती कोच विचित्र दहिया का कहना है कि कुश्ती, बॉक्सिंग, जुड़ो सहित कई मुकाबले में आयुवर्ग के अनुसार मुकाबले नहीं होंगे। मैच के दौरान खिलाड़ी के किलोग्राम भार के अनुसार फिक्सिर तैयार किया जाएगा। जबकि पिछले वर्ष आयुवर्ग के अनुसार मुकाबले हुए थे। इसमें विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उसी किलोग्राम भार में हिस्सा लेंगे। यानी मुकाबले में उम्र का कोई मापदंड नहीं हेागा। चाहें तो दादा और पौते मुकाबला कर सकते हैं।एकल और टीम इवेंट का होगा मुकाबला जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियों के एकल और टीम इवेंट के मुकाबले होंगे। जबकि दूसरे दिन लड़कों का मुकाबला होगा। इसमेंं एकल प्रतियोगिता में विजेताओं को दो हजार रुपये और टीम इवेंट में प्रत्येक खिलाड़ी को 15 सौ रुपये दिए जाएंगे। जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाले विजेता को 15 सौ रुपये और टीम इवेंट में एक हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को एक हजार और टीम इवेंट में 750 रूपये दिए जाएंगे।किसी अनहोनी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा खेल विभाग महाकुंभ में हिस्सा लने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों से रिस्क फेक्टर का हलफनामा देना होगा। इसके बाद ही वह प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें खिलाड़ियों का नाम पता सहित कई महत्व पूर्ण जानकारियां होगी। वहीं, मैच के दौरान अगर किसी प्रकार का हादसा होता है, तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होंगे। खेल विभाग इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा। सरकार ने यह फैसला इसलिए किया हैं कि ओपन प्रतियोगिता में बुजुर्ग का मुकाबला जवान से हो सकता है। ऐसे में बुजुर्ग को चोट लगने की आशंका होगा। इसी प्रकार किसी बच्चे का मुकाबला किसी जवान से हो सकता है तो ऐसे में भी बच्चे को चोट लगने की आशंक होगी। एथलेटिक के मुकाबले नाहर सिंह एथलेटिक ट्रैक पर होगासेक्टर 12 खेल परिसर में एस्ट्रोटफ ट्रैक बनने के कारण एथलेटिक के मुकाबले नाहर सिंह में होंगे। यहां दौड़ के साथ शॉटपुट, स्टिकस थ्रो, हैमर थ्रो, भाला फेंक सहित सभी मुकाबले होंगे। इसके अलावा रिले चार गुणा सौ और चार गुणा चार सौ का दोड़ भी आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष इन खेलों के हुए थे मुकाबलेतीरंदाजी, एथलेटिक, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, नेटबॉल, शूर्टिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, वुशू, सर्किल कबड्डी और रस्साकसी।इस वर्ष होने वाले मुकाबले तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूड़ो, कबड्डी (नेशनल स्टाइल), टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल और कुश्ती। जिला खेल अधिकारी मैरी मैसही : खेल महाकुंभ का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। इसे वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। इस वर्ष प्रतियोगिता के ओपन होगी। यानी किसी उम्र का प्रतियोगी किसी से भी मुकाबला कर सकेगा। इसमें खिलाड़ी का वजन मापदंड होगा। जबकि पिछले वर्ष मैच के दौरान तीन आयुवर्ग के मुकाबले हुए थे। इसमें किसी भी आयुवर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें