ट्रेंडिंग न्यूज़

लाइव

दूर रहकर सब्जियां खरीद रहे थे। अधिकतर ग्राहक मास्क पहनकर सब्जी मंडी पहुंचते थे। शुक्रवार को कुछ सब्जियों के रेट में गिरावट देखी गई। जो प्याज तीन दिन पहले तक 40 से 50 रुपये किलो बेची जा रही थी, वहीं...

लाइव
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 27 Mar 2020 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज तीन के लिए....लाइवसमय: सुबह 7 बजकर 30 मिनट स्थान: सब्जी मंडी बल्लभगढ़लॉकडाउन के पांचवे दिन शुक्रवार को शहर की सब्जी मंडी में भीड़ कम रही। लोग मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे जरूर लेकिन लोग आज काफी-काफी दूर रहकर सब्जियां खरीद रहे थे। अधिकतर ग्राहक मास्क पहनकर सब्जी मंडी पहुंचते थे। शुक्रवार को कुछ सब्जियों के रेट में गिरावट देखी गई। जो प्याज तीन दिन पहले तक 40 से 50 रुपये किलो बेची जा रही थी, वहीं प्याज शुक्रवार को 25 से 30 रुपये किलो बेची गई। इसी प्रकार जो घीया दो दिन पहले तक 30 रुपये किलो थी, वहीं घीया शुक्रवार को 20 रुपये और तोरई 80 रुपये किलो से 50-60 रुपये किलो तक बेची गई। सब्जी विक्रेता शिव कुमार ने बताया कि अब सब्जी लोकल क्षेत्र से आने लगी है। इस कारण सब्जी के भाव गिरे है। उन्होंने कहा कि कालाबजारी कोई नहीं कर रहा, बल्कि पीछे से सब्जी नहीं आने पर कुछ सब्जियों के भाव बढ़ गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें