ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअनुमति के बिना स्टेरॉयड बेचने पर लाइसेंस रद्द होगा

अनुमति के बिना स्टेरॉयड बेचने पर लाइसेंस रद्द होगा

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जारी आदेशों में कहा कि जिले में अगर कोई भी

अनुमति के बिना स्टेरॉयड बेचने पर लाइसेंस रद्द होगा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 18 May 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जारी आदेशों में कहा कि जिले में अगर कोई भी केमिस्ट बिना क्वालिफाइड डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के न दें। अगर कोई स्टेरॉयड की दवा बेचता हुआ पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त ने आदेश दिया है कि बिना किसी डाक्टर के लिखे स्टेरॉयड की दवा किसी व्यक्ति को न दी जाए। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई केमिस्ट बिना क्वालिफाईड डाक्टर के देता है कि उसकी दुकान का लाईसेंस भी रद्द किया जा सकता है और जिला प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में मरीज बिना किसी डाक्टर की सलाह के स्टेरॉयड का सेवन कर रहे है जिससे मरीज के शरीर पर गलत प्रभाव भी पड़ रहा है। स्टेरॉयड केवल उन्हीं मरीजों के लिए है जिनको डाक्टर इन दवाइयों के लिए कहे। ऐसे में बिना डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के ये दवाई बेचना गलत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस बारे में सख्त निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो इस बारे में अपनी नजर बनाए रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें