ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबाईपास रोड पर बिछाई जाएगी तारकोल की लेयर

बाईपास रोड पर बिछाई जाएगी तारकोल की लेयर

मरम्मत पर साढ़े नौ करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च -मुख्यालय से मंजूरी के बाद हुडा ने निकाले टेंडर -अक्तूबर-नवंबर तक होगा काम शुरू फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बदरपुर बॉर्डर से कैल गांव के बीच बाईपास रोड...

बाईपास रोड पर बिछाई जाएगी तारकोल की लेयर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 24 Sep 2018 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बदरपुर बॉर्डर से कैल गांव के बीच बाईपास रोड पर वाहन चालकों को जहां-तहां जर्जर हो चुकी सड़क के चलते हिचकौले नहीं खाने पड़ेंगे। अगले सात महीने में इसकी बदहाल व्यवस्था सुधार ली जाएगी। हुडा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने से पहले इसे दुरुस्त कराए जाने का मसौदा तैयार किया है, ताकि राहगीरों को बाईपास रोड पर सुहाना और सुरक्षित सफर मिल सके। इसके लिए मुख्यालय की ओर से साढ़े नौ करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कम्पनियों से आवेदन मांग लिए गए हैं। अक्तूबर-नवंबर तक इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आठ वर्ष पूर्व में बदरपुर बॉर्डर से कैल गांव तक बाईपास रोड का निर्माण कार्य कराया गया। इसका उद्देश्य दिल्ली से आगरा आने जाने वालों को शहर से बाहरी ऐसा मार्ग मुहैया कराया जाना था, जहां वाहन चालक बिना किसी जाम व रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, लेकिन बाईपास रोड की बदतर हालत के चलते हुडा विभाग का यह सपना धूमिल होने लगा है। धीरे-धीरे अब आबादी बढ़ने के साथ ही इस बाईपास रोड पर वाहनों की संख्या बढ़ती चली गई। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से ग्रीनबेल्ट पर बने निर्माणों के चलते बाईपास रोड का सफर कई स्थानों पर असुरक्षित होता चला गया। सड़क पर पानी जमा होने से गहरे गड्ढे बन गए। बाईपास रोड पर वाहनों की रफ्तार भी कम नहीं। इसके चलते रफ्तार से गुजरते वक्त वाहन चालक इन गड्ढों में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके बीच कई स्थान तो ऐसे हैं, जहां से सड़क गायब हो चुकी है। हुडा ने बाईपास रोड के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए सड़क पर तारकोल की परत बिछाने की योजना बनाई। इसे लेकर साढ़े नौ करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया, जिसे हुडा मुख्यालय से मंजूरी मिल गई। छह महीने में बनकर तैयार होगा : हुडा के अधीक्षण अभियंता सतपाल दहिया ने बताया कि मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इस सड़क पर तारकोल की लेयर बिछाने के लिए कम्पनियों से आवेदन मांगे गए हैं। काम अलॉट करने के बाद छह महीने में इस पर लेयर चढ़ाने का काम पूरा करना होगा। इससे सभी गड्ढे भरवाकर बाईपास रोड को सुरक्षित बना दिया जाएगा।200-300 मीटर बनाई जाएगी सीमेंटेड सड़क : कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बाईपास रोड पर कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां सड़क किनारे बने निर्माणों का पानी जमा हो जाता है। इससे वहां सड़क जर्जर हो चुकी है। जिसे अब सीमेंटेड बनाया जाएगा। करीब 200-300 मीटर टुकड़ा सीमेंटेड बनाया जाएगा।---एनएचएआई को सौंपा जाना है यह बाईपास रोड : बदरपुर से कैल गांव के बीच बनाया गया यह बाईपास रोड एनएचएआई को सौंपा जाना है। इसे लेकर निशानदेही व सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन अभी इसके बीच जमीन व अतिक्रमण अड़चन बने हुए हैं। पिछले दिनों एनएचआईए ने हुडा प्रशासक को पत्र भेजकर पर्याप्त मात्रा में मौके पर जमीन मुहैया कराए जाने और सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने की बात कही है। इसके बाद ही एनएचएआई इसे अपने अधीन लेने पर विचार करेगी। इसके चलते हुडा विभाग ने फिलहाल इसकी मरम्मत कराए जाने की योजना बनाई है, ताकि सफर सुरक्षित हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें