ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददाखिले का आखिरी दिन आज, कल दूसरी सूची

दाखिले का आखिरी दिन आज, कल दूसरी सूची

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कॉलेजों में स्नातक कॉलेजों पहली मेरिट सूची के तहत दाखिले का रविवार को अंतिम दिन रहेगा। छात्रों की सहूलियत के लिए प्रदेशभर के सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज अवकाश...

दाखिले का आखिरी दिन आज, कल दूसरी सूची
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 08 Jul 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कॉलेजों में स्नातक कॉलेजों पहली मेरिट सूची के तहत दाखिले का रविवार को अंतिम दिन रहेगा। छात्रों की सहूलियत के लिए प्रदेशभर के सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। वहीं सोमवार को दाखिले के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। हालांकि कॉलेजों में दाखिले की तिथि को लेकर दुविधा बनी हुई है। लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ने हिन्दुस्तान से बातचीत में 10 जुलाई को सूची जारी होने की पुष्टि की है। शहर के कॉलेजों में शनिवार को भी दाखिला प्रक्रिया जारी रही। एक दिन पहले मिले निर्देशानुसार कॉलेजों ने चालान जनरेट कर छात्रों से ऑफलाइन फीस वसूली। वहीं अब छुट्टी के दिन रविवार को भी दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी। इस बाबत निदेशालय की ओर से सभी कॉलेजों को निर्देश मिल चुके हैं। शाम चार बजे तक कॉलेज जाकर दाखिला प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। पहली सूची के छात्रों को दाखिले का अंतिम मौका निदेशालय की ओर से दाखिले को पहली मेरिट सूची छह जुलाई को जारी की गई थी। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस सूची में शामिल छात्रों को 9 जुलाई यानी रविवार तक दस्तावेजों की जांच के बाद फीस का भुगतान कर सीट पक्की करानी होगी। दाखिले से चूके छात्रों को इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। जुटेगी भीड़, चालान बनवाने में न चूकें दाखिले का अंतिम दिन होने की वजह से रविवार को कॉलेजों में भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में जरूरी है कि छात्र कॉलेज समय पर पहुंचे। वहीं दस्तावेजों की जांच के बाद चालान जनरेट करवा लें। अगर चालान जनरेट हो जाता है तो रात 12 बजे तक छात्र ऑनलाइन फीस का भुगतान भी कर सकते हैं, लेकिन चालान जनरेट नहीं हो पाया तो फीस भुगतान का कोई विकल्प नहीं रहेगा। फीस के लिए ऑफलाइन का विकल्प रखें दो दिन बैंकों में अवकाश होने के चलते उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से कॉलेजों को ऑफलाइन फीस लेने का विकल्प दिया गया है। इसके लिए शुक्रवार को ही निर्देश जारी हुए थे। वहीं कॉलेज प्रबंधन की मानें तो ऑनलाइन फीस भुगतान में गड़बड़ी के चलते ऑफलाइन फीस ही स्वीकार रहे हैं। ऐसे में अंतिम दिन दाखिले के लिए जाने वाले छात्र फीस भरने के लिए घर से नकदी लेकर जाएं। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए विकल्प खुला आवेदन पत्र में हुई गड़बड़ी में सुधार के लिए भी छात्रों को मौका दिया गया है। निदेशालय की ओर से मिले निर्देशों के मुताबिक छात्र कॉलेज जाकर आवेदन पत्र में गलतियों में संशोधन करा सकते हैं। इसके तहत परिणाम, निवासी, जाति, लिंग आदि गलतियों को सुधारा जा सकता है। इसके लिए विभाग ने विकल्प शुरू कर दिया है। सोमवार को जारी होगी दाखिले की दूसरी सूची महर्षि दयानंद कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट सूची पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 10 जुलाई को जारी होगी। कॉलेजों में इससे पहले संशोधित दाखिला कार्यक्रम के मुताबिक 11 जुलाई को सूची जारी होने की सूचना जारी की गई थी। हालांकि उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि एमडीयू के लिए तीसरी सूची 13 जुलाई को आएगी। ------------------------ अरुण जोशी, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा निदेशालय: एमडीयू के लिए दाखिले की दूसरी मेरिट सूची 10 जुलाई को जारी होगी। वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के लिए दूसरी सूची 11 जुलाई को जारी होगी। --------------------------- मेरिट सूची से ज्यादा अंक, फिर भी दाखिले से वंचित काजल के 81 फीसदी अंक हैं। दयानंद महिला कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की सूची 74.6 फीसदी रही है। लेकिन सूची में नाम नहीं आया। वहीं तान्या के 79.20 फीसदी अंक हैं। जबकि इसी कॉलेज में बीए सामान्य वर्ग की कटऑफ 69 फीसदी गई है, लेकिन नाम मेरिट सूची में नहीं आया। ऐसे कई बच्चे पहली सूची के बाद दाखिले के लिए भटक रहे हैं। ऑनलाइन मेरिट सूची की तकनीकी खामियों के चलते कई छात्र बेहतर अंक होने के बावजूद अभी तक दाखिले से वंचित हैं। दरअसल निदेशालय की ओर से जारी की गई मेरिट सूची में कटऑफ से ज्यादा अंक होने के बाद भी कई छात्रों का नाम शामिल नहीं हैं। इस तरह के मामले लगभग सभी कॉलजों में सामने आए हैं। दयानंद महिला कॉलेज से ही ऐसी करीब 20 छात्राओं की सूची विभाग को भेजी गई है। वहीं डीएवी शताब्दी कॉलेज में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस संबंध में कॉलजों की ओर से बच्चों की सूची बनाकर निदेशालय को भेजी गई है। अब इन छात्रों का भविष्य निदेशालय के फैसले पर टिका है। अगर ऐसे छात्रों को रविवार तक दाखिला नहीं मिलता है तो बेहतर अंक होने के बावजूद वे दाखिले से वंचित रह जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें