चोरों ने आदर्श नगर थाना इलाके से फोन व लैपटॉप रिपयेरिंग की दुकान का ताला तोड़कर उसमें से लैपटॉप व 4 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। दुकान मालिक को अगले दिन इस चोरी के बारे में पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरि बिहार के रहने वाले सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मलेरना रोड बल्लबगढ में फोन रिपयरिंग वह लेपटाप रिपयरिंग की दुकान है। 18 जनवरी की रात 8 बजे वह अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया। अगले दिन दुकान का ताला टूटा मिला। जिसमें से यह कीमती सामन चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।