ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएमवीएन विश्वविद्यालय में लगेगा अधिकारों का मेला, जुटेंगे सभी विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाएं

एमवीएन विश्वविद्यालय में लगेगा अधिकारों का मेला, जुटेंगे सभी विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाएं

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डीएलएसए की ओर से 31 अगस्त को एमवीएन विश्वविद्यालय के प्रांगण में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अधिकारों का मेला आयोजित किया...

एमवीएन विश्वविद्यालय में लगेगा अधिकारों का मेला, जुटेंगे सभी विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाएं
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 02 Aug 2018 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

इंद्रा कॉलोनी में बुधवार रात हुए झगड़े में बीच-बचाव करने पर एक युवक को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे बादशाह खान अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। इंद्रा कॉलोनी निवासी विनोद डांगी ने बताया कि कॉलोनी में बुधवार रात पारस, करण व दीपक का अजय, उसके पिता राजकुमार व दीपक के साथ झगड़ा हो रहा था। वह शोर सुनने के बाद मौके पर पहुंचा भी अजय ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसमें उसके पिता राजकुमार व दीपक भी शामिल थे। घायल अवस्था में उसे बादशाह खान अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद दिल्ली सफ़दरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। सेक्टर-7 थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि इस मामले में अजय, उसके पिता राजकुमार व दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें