Kidnapping Incident in Palwal Youth Abducted for Ransom of 50 000 बखौफ: युवक का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती मांगी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsKidnapping Incident in Palwal Youth Abducted for Ransom of 50 000

बखौफ: युवक का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती मांगी

पलवल में एक युवक का अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई। युवक को होडल-पुन्हाना चौक पर बाइक पर बिठाकर जंगल में ले जाया गया। राहगीरों के आने पर बदमाश उसे नहर की पटरी पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 29 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on
बखौफ: युवक का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती मांगी

पलवल, संवाददाता होडल थाना अंतर्गत होडल-पुन्हाना चौक से सवारी के इंतजार में खड़े युवक का बाइक पर अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। राहगीरों के आने पर बदमाश युवक को नहर की पटरी पर छोडक़र फरार हो गए। होडल थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर अज्ञात अपहरर्णकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, जिला कानपुर (यूपी) के काकादेव गांव निवासी रोहित ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन बल्लभगढ़ में रहती है। वह 28 दिसंबर को अपनी बहन के घर से वृंदावन जाने के लिए बस से चला था। बस वाले ने उसे हसनपुर चौक होडल में उतार दिया तो वह वहां से कोसीकला (यूपी) जाने के लिए एक बैट्री वाले रिक्से में बैठ गया। पुन्हाना चौक पर रिक्शा वाले ने उसे यह कहकर उसे उतार दिया कि उसके रिक्शा की बैट्री खत्म हो गई है। इसके बाद वह पुन्हाना चौक पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार करने लगा। उसी दौरान एक बाइक सवार तीन युवक आए और उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर जंगल में ले गए। आरोपितों ने रास्ते में उसका मोबाइल लूट लिया और उसके परिजनों से 50 हजार रुपये उनके खाते में डलवाने को कहा। खाते में पैसा न डालने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और हाथों को बांद कर उसे नहर की पटरी पर ले गए। उसी दौरान वहां राहगीरों की एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो आरोपी उसे वहीं छोडक़र अपनी बाइक पर भाग गए। राहगीरों ने उसकी आंखों से व हाथों से बंधन को खोल दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीडि़त रोहित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।